***
राष्ट्रीय समाचार

महिलाओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी

अंबेडकर नगर में महिलाओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी, यह विवाद शनिवार को डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर कालिख पोते जाने को लेकर हुआ था.

अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के वाजिदपुर में रविवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पार्क की जमीन को लेकर विवाद हो गया. इसके विरोध में कुछ लोगों ने सड़क जाम किया. इस दौरान हुए हंगामे में एक महिला सिपाही को चोट आई और पत्थरबाजी में तहसीलदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. इस हंगामें तहसीलदार के चालक और पुलिस के छह सिपाही जख्मी हो गए. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इसमें कई महिलाएं घायल हो गईं. महिलाओं की पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद राजनीतिक दलों ने उत्तर प्रदेश सरकार की निंदा की है.

अंबेडकर नगर कोतवाली के जलालपुर के वाजिदपुर में हाथी पार्क के सामने स्थित अंबेडकर पार्क की जमीन को लेकर रविवार को हंगामा हो गया. यह विवाद शनिवार को डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर कालिख पोते जाने को लेकर हुआ था. प्रशासन ने कालिख को साफ कराते हुए केस दर्ज कर मामला शांत कराया था. रविवार को डीएम के निर्देश पर अंबेडकर पार्क की चारदीवारी बनाने के लिए नगर पालिका और राजस्व टीम मौके पर पहुंची. जमीन की पैमाइश के बाद जेसीबी से नींव की खुदाई शुरू हुई.

इसके बाद वहां पहुंचे लोगों ने प्रशासन पर पार्क के लिए कम जमीन देने का आरोप लगाया. विरोध कर रहे लोगों ने अकबरपुर-जलालपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इसकी सूचना पाकर जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा. बाद में प्रदर्शनकारियों ने जमालपुर चौराहे पर पहुंचकर वहां खड़े जलालपुर के तहसीलदार की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. इसमें चालक घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिस ने इस दौरान महिलाओं को भी नहीं बख्शा. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कैसे महिलाओं को लाठियों से पीट रही है.

विपक्ष ने पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की है. समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट में कहा, ”कुछ दिन पहले मोदी जी मंच से महिलाओं को सम्मान देने का प्रवचन दे रहे थे. आज उन्हीं की भाजपा शासित यूपी की योगी सरकार में अंबेडकर नगर में बर्बरतापूर्वक महिलाओं को पुलिसकर्मियों द्वारा मारा पीटा गया, मोदी जी! योगी जी! यही आपका और आपके शासनकाल का असली महिला विरोधी चरित्र है.”

बसपा नेता आकाश आनंद ने ट्वीटर पर लिखा, ”बाबा साहेब ने कहा था कि, वे एक समाज की प्रगति उसके महिलाओं की प्रगति के आधार पर मापते हैं. और आज यूपी की हालत इतनी बदतर हो गई है कि बाबासाहेब की मूर्ति के अपमान का विरोध कर रही हमारी माताओं और बहनों को इस बर्बरता से पीटा गया. शर्म से सिर झुकता है और गुस्से से आंखें लाल हो जाती हैं. @myogiadityanath जी क्या आपने इसी सुशासन के सपने दिखाए थे? अरे अगर इन तस्वीरों को देख कर जरा सी भी शर्म आए तो इन बर्बर पुलिस वालों को ऐसी सजा दिजिए जो अपने आप में एक नजीर बन जाए.

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने लिखा, ”अंबेडकर नगर में बाबा साहब की मूर्ति के पास नींव खुदाई का विरोध कर रही महिलाओं पर योगी की पुलिस ने बर्बरता के साथ लाठियां भांजी.एक तरफ मोदी जी महिला सम्मान की बात करते हैं तो दूसरी तरफ यूपी की भाजपा सरकार महिलाओं का सम्मान लाठियों से पीट कर करती है. कथनी और करनी का सच सामने है.”

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights