
रीवा | प्रतिभा कभी किसी परिचय की मोहताज नहीं होती, यह साबित किया है बघेलखंड के कवियों ने। दूरदर्शन मध्य प्रदेश के आमंत्रण पर दिए गए विषय स्वच्छता ही सेवा है पर उन्होंने बेहतरीन काव्य पाठ किया। कार्यक्रम की शूटिंग 18 सितंबर को सुबह दस बजे सम्पन्न हुई, जिसका प्रसारण उसी दिन दोपहर 2.30 बजे लोकांचल कार्यक्रम में हुआ।
उक्त कवि गोष्ठी में विंध्य के प्रमुख कवि बृजेश सिंह सरल (सीधी), आशीष तिवारी निर्मल (रीवा), कामता माखन (रीवा), उपेन्द्र द्विवेदी रुक्मेय (मैहर), प्रियांशु मिश्रा तलाश (सीधी) ने बेहतरीन काव्य पाठ करते हुए काव्य कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान बैकग्राउंड में विंध्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों के चित्र टीवी पर दिखते रहे।
विंध्य क्षेत्र के रचनाकारों को रीवा, सीधी, सतना, शहडोल, सिंगरौली, उमरिया, पन्ना, मऊगंज और मैहर के साहित्यकारों ने हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की।