कविता पाठ से कवियों ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया व जमकर वाहवाही लूटी

कविता पाठ से कवियों ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया व जमकर वाहवाही लूटी… गूगल मीट पर आयोजित आनलाईन इस कवि सम्मेलन में कवि कवित्रियों ने प्रेरणादायक व ज्ञानवर्धक कविताओं को अपनी ओजस्वी… ✍🏻 सुनील कुमार माथुर, जोधपुर (राजस्थान)
बाल प्रहरी एवं बाल साहित्य संस्थान अल्मोडा ध्दारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों व कवित्रियों ने बाल कविताओं का पाठ कर जमकर वाहवाही लूटी और अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध व भाव विभोर कर दिया।
गूगल मीट पर आयोजित आनलाईन इस कवि सम्मेलन में कवि कवित्रियों ने प्रेरणादायक व ज्ञानवर्धक कविताओं को अपनी ओजस्वी भाषा में प्रस्तुत कर चारचांद लगा दिये । कवियों ने साईकिल , पहाडों का संरक्षण , मनभावन चिडियां , एक बने नेक बने व संस्कारवान बने , पतंग की अभिलाषा , टन टन टन बज गये दस , सेहत की पूंजी , ओ मां मेरी मुझे बचाओं , खास अगर मैं चिडियां होती , एक कबूतर जैसी आनंद विभोर कर देने वाली व मर्मस्पशी कविताएं प्रस्तुत की।
सर्वश्री प्रदीप बहुगुणा , विक्रम पंवार , पवन कुमार सिंह , देवेन्द्र ओली , नंदकिशोर जोशी , गोविंदपाल , श्रीमती संगीता गुप्ता , श्रीमती सुशीला शर्मा , श्रीमती अर्चना त्यागी , डां दीपा संजय , श्रीमती मंजूराय शर्मा ने कविता पाठ किया।
इस कवि सम्मेलन में राजस्थान , गुजरात , मध्यप्रदेश , उतरप्रदेश , हिमाचल प्रदेश , हरियाणा , महाराष्ट् , झारखण्ड सहित देश के विभिन्न प्रांतों से कवियों ने भागीदारी निभाई । कवि सम्मेलन की अध्यक्षता साहित्यकार प्रकाश तातेड ने की । मुख्य अतिथि डां शील कौशिक थे व विशिष्ट अतिथि सुश्री अलका प्रमोदजी , श्रीमती मधु माहेश्वरी , हरदेव सिंह धीमान , डां दलजीत कौर व जोधपुर के साहित्यकार सुनील कुमार माथुर थे।
कार्यक्रम का संचालन संतोष मालवीय ने किया । अंत में बाल साहित्य संस्थान अल्मोडा के सचिव उदय किरौला , श्याम पलट पांडेय व आकाश सारस्वत ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । सभी आमंत्रित कवि – कवित्रियों व सहभागिता निभाने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
Nice
Nice