आम आदमी को नींबू की तरह निचोड दिया
आम आदमी को नींबू की तरह निचोड दिया, सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी, मुफ्त का मोबाइल बांटने वाली और गरीबों को 500 रूपये में, रसोई गैस देने वाली सरकार, क्या आम आदमी को भी मुफ्त में #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर (राजस्थान)
आटा – दाल मसालों ने अपनी औकात दिखा दी
इनकी देखा-देखी सब्जियां भी
अपनी औकात पर उतर आई
कल तक आलू को कोई पूछ भी नहीं रहा था
वह 15 से 30 का हो गया
जो मिर्च 40 की थी वह 80 की हो गयी
अदरक ने चाय का मजा बिगाड दिया
कभी 80 का था जो 250-300 की हो गई
इनके देखा-देखी में पता गोभी, लौकी, बैंगन ने भी
अपने तेवर बदल दिए हैं
कभी प्याज जनता को रुलाता था
आज टमाटर सबको रुला रहा हैं
आटा-दाल-मसालें, दूध व सब्जियां
सब आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई
फिर भी देखों अपने आपकों
लोक कल्याणकारी कहने वाली
सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी
मुफ्त का मोबाइल बांटने वाली और
गरीबों को 500 रूपये में
रसोई गैस देने वाली सरकार
क्या आम आदमी को भी मुफ्त में
आटा, दाल, चावल, मसालें व सब्जियां
बांटने की कोई योजना बना रही हैं या
जनता को यूं ही नींबू की तरह निचोडती रहेगी
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
Right
True
True
सामयिक विषयों पर आपका आलेख सदैव सटीक जानकारी पाठकों तक पहुँचाता है ।