कविता : ओ बिटिया रानी
तुम लाडली गुड़िया हो, ओ बिटिया रानी, तुम कितनी प्यारी हो, जब तुम अंगना में चलती हो तब तुम्हारी पायल की झंकार, तुम्हारे खेलने-कूदने का हमें अहसास कराती हैं, ओ बिटिया रानी, तुम कितनी प्यारी हो, तुम घर की रौनक हो #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर (राजस्थान)
ओ बिटिया रानी, तुम कितनी प्यारी हो
भैया की तुम प्यारी बहना हो
मम्मी – पापा की बिटिया हो
दादा दादी और नाना नानी की
तुम लाडली गुड़िया हो
ओ बिटिया रानी, तुम कितनी प्यारी हो
जब तुम अंगना में चलती हो तब
तुम्हारी पायल की झंकार
तुम्हारे खेलने-कूदने का
हमें अहसास कराती हैं
ओ बिटिया रानी, तुम कितनी प्यारी हो
तुम घर की रौनक हो
सबकी प्यारी और लाडली हो
ओ बिटिया रानी, तुम कितनी प्यारी हो
Advertisement…
Advertisement…
Advertisement…
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने
Ati sundar
Nice poem
Nice poem
Very nice 👌🏻