
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
मेरे पापा मेरा अभिमान, गलतियों पर देते हमें डांट, करते फिर वो स्नेह- दुलार, मेरे पापा मेरा अभिमान। खुद सहते वो कष्ट अपार, हम पर न आने देते आंच, मेरे पापा मेरा अभिमान। ईश्वर का है अनुपम वरदान, रौशन जिनसे मेरा घर-द्वार, मेरे पापा मेरा अभिमान। #सुनील कुमार, बहराइच, उत्तर-प्रदेश
[/box]
Government Advertisement...

खुशियों के खातिर हमारी
खुशियां अपनी देते त्याग
मेरे पापा मेरा अभिमान।
पूरी करते मेरी हर मांग
रक्षा करते बनकर ढाल
मेरे पापा मेरा अभिमान।
सपनों के खातिर हमारे
अपने सपने देते त्याग
मेरे पापा मेरा अभिमान।
गलतियों पर देते हमें डांट
करते फिर वो स्नेह- दुलार
मेरे पापा मेरा अभिमान।
खुद सहते वो कष्ट अपार
हम पर न आने देते आंच
मेरे पापा मेरा अभिमान।
ईश्वर का है अनुपम वरदान
रौशन जिनसे मेरा घर-द्वार
मेरे पापा मेरा अभिमान।
पापा मेरे जीवन का आधार
हम पर है पापा का उपकार
भूल नहीं सकता कभी
पापा का वो स्नेह-दुलार।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।








