
कविता : मस्त मगन, मस्त मगन मैं रहना चाहूँ, खुद में झर -झर बहना चाहूँ, किसी के समक्ष अवरुद्ध न होऊं, और किसी पर क्रुद्ध न होऊं, खुद से खुद को समझना चाहूँ, मस्त मगन मैं रहना चाहूँ, खुद में झर -झर बहना चाहूँ #सिद्धार्थ गोरखपुरी
[/box]मस्त मगन मैं रहना चाहूँ
खुद में झर -झर बहना चाहूँ
खुद से खुद का हाल बताऊँ
गलत -सही का फरक बताऊँ
झिझक से कोसों दूर रहूँ
कह लूँ, जो कुछ कहना चाहूँ
मस्त मगन मैं रहना चाहूँ
खुद में झर -झर बहना चाहूँ
मौन अधर रख बात करूँ मैं
खुद में सारा जज़्बात भरूं मैं
दूजे से कोई बात न बिगड़े
बस खुद से ही उलझना चाहूँ
मस्त मगन मैं रहना चाहूँ
खुद में झर -झर बहना चाहूँ
किसी के समक्ष अवरुद्ध न होऊं
और किसी पर क्रुद्ध न होऊं
खुद से खुद को समझना चाहूँ
मस्त मगन मैं रहना चाहूँ
खुद में झर -झर बहना चाहूँ
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।