
भजन कीर्तन, कथा में जाकर, तुम प्रभु के नाम का स्मरण करें और धर्म कर्म के नाम पर प्रभु के समक्ष, दया, ममता, करूणा, धैर्य, सहनशीलता, त्याग और तपस्या का एक दीप जला दीजिए उच्च शिक्षा ग्रहण कर परिवार, समाज, राष्ट्र का तुम गौरव बढा दीजिए औरशिक्षा के नाम पर… #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर (राजस्थान)
[/box]बच्चों संस्कारवान, चरित्रवान और
ज्ञानवान बनकर तुम आदर्श संस्कारों का
एक दीप जला दो
अपनी गली, मौहल्ले, पार्क और
सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई रखकर
तुम स्वच्छता का एक दीप जला दों
गायों को हरा चारा व पक्षियों को
दाना डाल कर, भूखे को भोजन करा कर
जरूरतमंदों की सेवा करके
तुम परोपकार का एक दीप जला दो
भजन कीर्तन, कथा में जाकर
तुम प्रभु के नाम का स्मरण करें और
धर्म कर्म के नाम पर प्रभु के समक्ष
दया, ममता, करूणा, धैर्य,
सहनशीलता, त्याग और तपस्या का
एक दीप जला दीजिए
उच्च शिक्षा ग्रहण कर
परिवार, समाज, राष्ट्र का
तुम गौरव बढा दीजिए और
शिक्षा के नाम पर
मां सरस्वती के समक्ष शिक्षा का
एक दीप जला दीजिए
Advertisement…
Advertisement…
Advertisement…
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
Right 👍
Nice
Nice 👍