कविता : फूलों की माला

कविता : फूलों की माला, हंसता हुआ चेहरा तुम्हारा, चारों दिशाओं में अब यह आकाश भीगा, सारा सर्दी के मौसम में, धूप की गुनगुनी बारिश, यहां अब हो रही रोज रात खामोश होकर कुहासे में तुम्हारे पास आकर सो रही, पढ़ें बिहार से राजीव कुमार झा की कलम से…
अब हमारी आत्मा में
तुम्हारे हृदय का उल्लास
गूंजेगा
रात की वासना का ज्वार
सुबह सूरज की तरह से
जीवन के बाग में
अब सुवास बनकर छा गया
रात के पहले पहर में
याद आया
शाम की मुस्कान में
हंसता हुआ चेहरा तुम्हारा
चारों दिशाओं में
अब यह आकाश भीगा
सारा
सर्दी के मौसम में
धूप की गुनगुनी बारिश
यहां अब हो रही
रोज रात खामोश होकर
कुहासे में तुम्हारे पास
आकर
सो रही
किसके बारे में पूछता
सुबह का यह उजाला
अरी सुंदरी
आज तुम्हें पहनाऊंगा
आकर
महकते फूलों की माला
35 टुकड़ों में कटा “श्रद्धा का विश्वास”, एक बच्ची ने सुनाई कविता, देखें वीडियो
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देवभूमि समाचार की टीम के द्वारा देश-प्रदेश की सूचना और जानकारियों का भी प्रसारण किया जाता है, जिससे कि नई-नई जानकारियां और सूचनाओं से पाठकों को लाभ मिले। देश-विदेश और प्रदेशों के प्रमुख पयर्टक और धार्मिक स्थलों से संबंधित समाचार और आलेखों के प्रकाशन से पाठकों के समक्ष जानकारी का आदान-प्रदान किया जाता है। पाठकों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड के चटपटे मसाले और साहित्यकारों की ज्ञान चासनी में साहित्य की जलेबी भी देवभूमि समाचार पोर्टल में प्रकाशन के फलस्वरूप परोसी जाती है।
यदि आप भी देवभूमि समाचार से जुड़ना चाहें तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और देवभूमि समाचार के साथ जुड़कर अपनी रचनायें भेज सकते हैं।