
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह पर रविवार का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस विशेष अवसर पर उत्तराखंड पहुंचेंगे और 8260 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह पहला अवसर होगा जब प्रधानमंत्री राज्य स्थापना दिवस के मौके पर स्वयं देवभूमि में उपस्थित रहेंगे। राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री मोदी स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस दौरान वे राज्य की 25 वर्ष की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी और थीम पार्क का निरीक्षण करेंगे तथा ‘कॉफी टेबल बुक’ का विमोचन भी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री, अधिकारी और हजारों की संख्या में राज्यवासी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड को विशेष स्थान दिया है। वह राज्य को हर क्षेत्र में आदर्श राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। प्रधानमंत्री ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को ‘उत्तराखंड का दशक’ बताया है और राज्य सरकार इसी दृष्टि से कार्य कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से गहरा जुड़ाव रहा है। उन्होंने केदारनाथ धाम के निकट गुफा में साधना की थी और कई अवसरों पर राज्यवासियों के सुख-दुख में सहभागी बने हैं। केदारनाथ पुनर्निर्माण परियोजना से लेकर सीमांत क्षेत्र हर्षिल में सैनिकों के साथ दीवाली मनाने तक, प्रधानमंत्री ने बार-बार अपने लगाव को प्रदर्शित किया है। यह उनका प्रधानमंत्री बनने के बाद उत्तराखंड का 16वां दौरा होगा, जो राज्य के प्रति उनकी आत्मीयता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Government Advertisement...
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें अमृत योजना के तहत देहरादून के 23 जोनों में पेयजल आपूर्ति योजना, पिथौरागढ़ विद्युत उपकेंद्र, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र और हल्द्वानी स्टेडियम में एस्टोटर्फ हाकी ग्राउंड प्रमुख हैं। वहीं जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, उनमें जमरानी बांध परियोजना, सौंग बांध परियोजना, चंपावत में महिला खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र और विद्युत सब स्टेशन परियोजना शामिल हैं।
राज्य सरकार का कहना है कि ये सभी परियोजनाएँ उत्तराखंड को आत्मनिर्भर और विकासशील राज्य की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा राज्य की जनता के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आशीर्वाद और दृष्टि राज्य के विकास के लिए प्रेरणास्रोत हैं। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे उत्तराखंड में उत्सव का माहौल है। देहरादून सहित सभी जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, सम्मान समारोह और विकास योजनाओं की घोषणाएँ की जा रही हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है और प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की विशेष व्यवस्था की है।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न केवल उत्तराखंड की रजत जयंती को ऐतिहासिक बनाएगा, बल्कि राज्य की विकास यात्रा में एक नए अध्याय की शुरुआत भी करेगा। देवभूमि में उनका यह आगमन राज्यवासियों के लिए प्रेरणा और उत्साह का संदेश लेकर आएगा।





