नव वर्ष में किया गया देववृक्ष का रोपण
(देवभूमि समाचार)
जौनपुर की संस्था वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ आंदोलन के तहत नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर देववृक्ष एवं अशोक का रोपण माटुंगा गार्डन मुंबई महाराष्ट्र में किया गया। वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ आंदोलन के संस्थापक महेश गुप्ता जौनपुरी जी का कहना है कि मित्र अनुराग चतुर्वेदी जी के विशिष्ट सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग करने वाले मित्र रहे राजदीप यादव, सजीवन, विनय, पवन, आलोक सिंह, दिव्यांश चतुर्वेदी एवं अन्य मित्रगण सभी ने भरपूर सहयोग किया और साथ ही साथ यह संकल्प भी लिया की जब तक यह पौधा वृक्ष नहीं बन जाता तब तक हम सभी मिलकर इसको खाद पानी देते रहेंगे एवं मवेशियों से बचाने का पूर्ण प्रयास करेंगे।
संस्था के संस्थापक महेश गुप्ता जौनपुरी ने लोगों से अपील किया की नव वर्ष के शुभ अवसर पर एक हाथ एक वृक्ष लगाएं और जब कभी मौका मिले तो पौधारोपण/वृक्षारोपण अवश्य करें जिससे धरा पर हरियाली आये।
नूतन नव वर्ष के आगमन पर संस्था के उपाध्यक्ष नागेश गुप्ता संरक्षक केशव विवेकी मुख्य सलाहकार अरुण आनंद जी एवं पदाधिकारी कुष्मिक रंजन श्रीवास्तव,रोहित कुमार गुप्ता, साहब लाल यादव,बिलेश्वर झण्डियाल,एवं अन्य मित्रगण ने यह शपथ लिया है कि 2022 में 2022 वृक्षारोपण/पौधारोपण करके धरा को किंचित करने का हम सभी प्रयास करेंगे और एक साथ एकजुट होकर वृक्षारोपण/पौधारोपण सदैव करते रहेंगे।