पंडा समाज एवं शहरवासियों के सहयोग से पितृपक्ष शांतिपूर्वक संपन्न
अशोक शर्मा
गया। विष्णुपद मंदिर स्थित सभा मंडप में श्री विष्णुपद प्रबंधकारणी समिति एवं गयापाल तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा पितृपक्ष-2021 को शांतिपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर मेयर विरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव एवं वार्ड पार्षद को सम्मानित किया गया।
समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल, सचिव गजाधर लाल पाठक, सदस्य महेश लाल गुपुत, अमरनाथ धोकड़ी, मणिलाल बारिक,गजाधर लाल कटरियार ने संयुक्त रूप से मेयर डिप्टी मेयर एवं वार्ड पार्षद को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर उपस्थित पंडा समाज के प्रतिनिधियों ने उक्त दोनों मेयर डिप्टी मेयर के रचनात्मक कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए बीते पितृपक्ष पर किए गए प्रशासनिक व्यवस्था पर संतोष जताते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन को धन्यवाद दिया। सचिव गजाधर लाल पाठक ने निगम के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कराते हुए पितृपक्ष सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उन्होंने तीर्थयात्रियों की सुविधा को देखते हुए साफ-सफाई से लेकर पेयजल, यातायात, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया। सदस्य महेश लाल गुप्त ने पितृपक्ष को कोरोना संक्रमण के बीच पंडा समाज एवं व्यवसायियों के हितों का ध्यान रखते हुए संपन्न कराने पर मेयर डिप्टी मेयर को धन्यवाद दिया। कोरोना के बीच पितृपक्ष को संपन्न कराना सबसे बड़ी चुनौती था,लेकिन पंडा समाज एवं शहरवासियों के सहयोग से पितृपक्ष शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इन 15 दिनों में किसी भी प्रकार के कोई मामले नहीं आये।