
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
पंजाब में हिन्दू नेता के घर पर पैट्रोल बम से हमला, इलाके में फैली दहशत… उन्होंने बताया कि बाइक सवार दो युवकों ने कांच की बोतल में आग लगाकर उनके घर की तरफ फेंकी है, जिस कारण उनकी कार को आग लग गई। वहीं बख्शी का कहना है कि इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी है।
[/box]
Government Advertisement...
लुधियाना। पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना में एक हिन्दू नेता के घर पर बम से हमला किया गया है। हिंदू नेता के घर पर पैट्रोल बम से हमले की खबर सामने आ रही है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
शिवसेना भारत वंशी प्रमुख योगेश बख्शी ने बताया कि वह न्यू चंद्र नगर गली नंबर 3 में रहते है। उन्होंने बताया कि शोर सुनने पर घर से बाहर निकले तो देखा कि उनकी गाड़ी को आग लगी हुई थी। आस-पास के लोगों से पूछने पर भी कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे खंगाले शुरू किए।
उन्होंने बताया कि बाइक सवार दो युवकों ने कांच की बोतल में आग लगाकर उनके घर की तरफ फेंकी है, जिस कारण उनकी कार को आग लग गई। वहीं बख्शी का कहना है कि इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी है। उनका कहना है कि उक्त घटना के बारे पुलिस को सूचित कर दिया है, जो मामले की जांच कर रही है।
करोड़ों का सर्वे : फिर भी 80 हजार से ज्यादा भवनों की गलत मैपिंग








