
🌟🌟🌟
चंडीगढ़ से बदायूं लाई गई एक युवती को लेकर युवक पर प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है। हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, मामले की जांच जारी है।
- सहसवान क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के आरोप से मचा हड़कंप
- चंडीगढ़ में नौकरी के दौरान हुआ संपर्क, गांव लाकर खुला मामला
- विश्व हिंदू परिषद की शिकायत के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
- आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल
बदायूं। बदायूं जिले में कथित धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव और चर्चा का माहौल बन गया है। सहसवान क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को पुलिस ने चंडीगढ़ से युवती को बहला-फुसलाकर बदायूं लाने और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के पीछे हिंदू संगठनों की ओर से दी गई शिकायत को आधार बनाया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक सहसवान क्षेत्र के गांव बैरपुर-मानपुर का रहने वाला है और चंडीगढ़ में नौकरी करता था। वहीं उसकी पहचान एक हिंदू युवती से हुई। आरोप है कि युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसे अपने साथ बदायूं स्थित गांव ले आया। दो दिन पहले युवती के गांव पहुंचने की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और प्रारंभिक जांच की, हालांकि उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद मामले की जानकारी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं तक पहुंची। युवा प्रांत गोरक्षा प्रमुख और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोगों ने इसे गंभीर विषय बताते हुए पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी। शिकायतकर्ता संजीव कुमार ने आरोप लगाया कि युवती को जानबूझकर बहलाकर लाया गया और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ लव जिहाद और धर्म परिवर्तन से जुड़े आरोपों में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे की विस्तृत जांच की जा रही है और युवती के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी तथ्यों की निष्पक्ष जांच की जा रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी प्रकार का तनाव या कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।








