
देहरादून। जिले की 39 सहकारी समितियों के 30 वार्डों में संचालक पदों के लिए बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। सुबह नौ बजे शुरू हुई वोटिंग शाम चार बजे तक जारी रही, जिसके तुरंत बाद मतगणना का कार्य प्रारंभ हो गया। देर रात तक परिणाम घोषित होते रहे और अधिकांश वार्डों में विजेताओं की तस्वीर साफ हो गई। अब गुरुवार को सभापति और उपसभापति के चुनाव कराए जाएंगे, जिन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
वार्ड-4 नकारौंदा में उमा पांडेय ने 58 मत प्राप्त कर स्पष्ट बढ़त के साथ विजय हासिल की। उनके सामने उतरीं विमला जोशी को सिर्फ 15 मत मिले। वार्ड-6 बालावाला प्रथम में रुकमणि देवी ने 165 मत प्राप्त किए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी बीर सिंह को 61 मत हासिल हुए। इसी तरह वार्ड-7 बालावाला द्वितीय में विकास रावत 89 वोट पाकर विजयी रहे, जबकि अरुण कुमार को 70 मत मिले। वार्ड-9 मियांवाला द्वितीय में भी कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंततः उत्तम कुमार ने 37 मतों के साथ विजय प्राप्त की, वहीं विजय सिंह 32 मतों के साथ पीछे रह गए। इसके अलावा वार्ड-6 माजरा से विपिन चौहान विजयी रहे और वार्ड-11 हरभजवाला से जयप्रकाश यादव ने जीत दर्ज की।
मतदान के बाद प्रशासन ने तेजी से मतगणना पूरी कराई, ताकि वार्डों में विजेताओं की घोषणा समय पर की जा सके। कुल 39 समितियों में सभापति और उपसभापति का चयन भी गुरुवार को ही प्रक्रिया के तहत सम्पन्न कराया जाएगा। साथ ही अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के चुनाव भी इसी दिन होंगे।
Government Advertisement...
पूरी प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और अधिकांश वार्डों में मतदान प्रतिशत संतोषजनक रहा। देर रात तक परिणामों के आते रहने से उम्मीदवारों और समर्थकों में उत्सुकता बनी रही, जबकि प्रशासन ने पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती। चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही अब सभी की निगाहें अगले चरण—सभापति और उपसभापति के चयन—पर लगी हैं, जो आज होने वाला है।





