
- छैकुड़ा गांव में पति ने पत्थर से की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
- गुस्से में उठा कदम बना खून: घरेलू विवाद ने ली एक और जान
- शव गदेरे में छिपाया, बेटे की शिकायत पर खुला राज
- मां की तलाश में जुटा बेटा, पुलिस जांच में सामने आई खौफनाक सच्चाई
- महावीर प्रसाद गिरफ्तार, हत्या का मुकदमा दर्ज—गांव में दहशत और आक्रोश
चमोली। चमोली जिले के छैकुड़ा गांव में एक मामूली घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जब पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की पत्थर से हत्या कर दी और फिर रात के अंधेरे में उसका शव ठिकाने लगाने का प्रयास किया। तीन दिन तक चले इस पूरे घटनाक्रम का बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और हैरानी फैल गई है। घटना 24 नवंबर की दोपहर की है, जब महावीर प्रसाद देवली (55) का अपनी पत्नी दमयंती देवी (51) से किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी बढ़ी तो मामला झगड़े में बदल गया। इसी बीच आवेश में आए महावीर ने पास रखे बड़े पत्थर से पत्नी पर जोरदार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण दमयंती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हत्या के तुरंत बाद महावीर ने अपनी करतूत छिपाने के लिए रात होने का इंतजार किया। अंधेरा होने पर वह पत्नी के शव को घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक सुनसान गदेरे तक ले गया और वहां पत्थरों के नीचे दबाकर वापस घर लौट आया, जैसे कुछ हुआ ही न हो। गांव में किसी को इस घटना की भनक भी नहीं लगी। अगले दिन मंगलवार को मृतका का बड़ा बेटा विनय घर पहुंचा। उसने मां के बारे में पूछा तो महावीर ने बेझिझक झूठ बोल दिया कि उसकी पत्नी पिछले दिन से लापता है। मां की अचानक गुमशुदगी से परेशान विनय ने आसपास के इलाकों में घंटों खोजबीन की, पर उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। देर शाम उसने नारायणबगड़ पुलिस चौकी में मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
Government Advertisement
बुधवार सुबह पुलिस टीम छैकुड़ा गांव पहुंची और परिवार के सदस्यों से पूछताछ शुरू की। महावीर के बयान बार-बार बदलने लगे, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। गहन पूछताछ और दबाव बढ़ने पर अंततः महावीर टूट गया और पूरी घटना कबूल कर ली। उसने पुलिस को बताया कि उसने पत्थर से पत्नी की हत्या की और शव गदेरे में छिपाया है। पुलिस टीम आरोपी की निशानदेही पर मौके पर पहुंची, जहां से दमयंती देवी का शव बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना थराली के थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि आरोपी महावीर प्रसाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। छैकुड़ा गांव में यह घटना चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि महावीर और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे, लेकिन स्थिति इतनी गंभीर हो जाएगी, किसी ने नहीं सोचा था। घरेलू विवाद से उपजी यह निर्मम हत्या पूरे क्षेत्र में स्तब्धता और भय का माहौल पैदा कर रही है।
सूचना विभाग में चल रही कारगुजारियों से संबंधित समाचार
- क्लिक करें- सूचना विभाग : पारदर्शिता का खोखला ढांचा और आरटीआई की अनदेखी
- क्लिक करें- डीजी बंशीधर तिवारी के कार्यकाल में बढ़ी अपारदर्शिता की शिकायतें
- क्लिक करें- सितम्बर 2022 : सूचना विभाग सवालों के घेरे में
- क्लिक करें- RTI : 12 रूपये लेकर भी कागजों में गुमराह कर रहा है सूचना विभाग
- क्लिक करें- सीएम पोर्टल बना अफसरों का आरामगाह





