बिग बॉस ओटीटी 2 से बेघर हुईं पलक पुरसवानी? दर्शकों को रास नहीं ‘अविनाश’
बिग बॉस ओटीटी 2 से बेघर हुईं पलक पुरसवानी? दर्शकों को रास नहीं ‘अविनाश’, पलक पुरसवानी ने घर में जाने से पहले हमसे खास बातचीत की थी। उस दौरान इन्होंने बताया था कि वह शो में 11 बैग्स लेकर जा रही हैं, जिसमें 150 आउटफिट्स हैं। क्योंकि उनको ड्रेसअप होने का बेहद शौक है।
सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 को आप सभी फॉलो कर रहे होंगे। इस शो का पहला वीकेंड का वार हुआ। सलमान खान ने कुछेक को छोड़, सबकी क्लास लगाई। हालांकि नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से कौन एविक्ट होगा, ये नहीं बताया। मगर खबर है कि पलक को बेघर कर दिया गया है।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 लगातार सुर्खियों में है। रियलिटी शो को शुरू हुए अभी 8-9 दिन ही हुए हैं। लेकिन घरवालों ने मेकर्स को मसाला देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस हफ्ते बेघर होने के लिए 4 लोग नॉमिनेट भी थे। जिसमें बेबिका ध्रुवे, जिया शंकर, अविनाश सचदेव और पलक पुरसवानी का नाम शामिल था। शनिवार 24 जून को वीकेंड का वार हुआ। इसमें सलमान ने आकांक्षा पुरी से लेकर आलिया सिद्दीकी को फटकारा। मगर ये नहीं बताया कि कौन जाने वाला है।
सभी को यही लग रहा था कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 में कोई एविक्शन नहीं होगा। क्योंकि शो के शुरुआत में ही पुनित सुपरस्टार को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसलिए सभी निश्चिंत थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि पलक पुरसवानी को बेघर कर दिया गया है। बिग बॉस तक और द खबरी के मुताबिक, शो के पहले ही हफ्ते पलक पुरसवानी एलिमिनेट कर दी गई हैं।
पलक पुरसवानी एक टीवी एक्टर हैं। उन्होंने कई शोज में काम किया है। इस शो में आना और इसे जीतना उनका सालों का सपना था। कई बार मेकर्स ने उन्हें बतौर वाइल्डकार्ड अप्रोच किया था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। क्योंकि वह पहले एपिसोड से इस रियलिटी शो का हिस्सा बनना चाहती थीं। ओटीटी वाले बिग बॉस से उनको ये मौका मिला तो सही, पर वो खुद को साबित करने में कहीं-न-कहीं चूंक गईं। और जनता के कम वोटों की वजह से वो शो से बाहर हो गईं।
पलक पुरसवानी ने घर में जाने से पहले हमसे खास बातचीत की थी। उस दौरान इन्होंने बताया था कि वह शो में 11 बैग्स लेकर जा रही हैं, जिसमें 150 आउटफिट्स हैं। क्योंकि उनको ड्रेसअप होने का बेहद शौक है। वहीं, वह दो कंटेस्टेंट्स को पहले से जानती हैं। एक जिया शंकर, जो कि उनकी बहुत अच्छी दोस्त थीं, मगर बाद में बातचीत बंद हो गई। और दूसरे अविनाश सचदेव, जिनसे तो सगाई के बाद ब्रेकअप ही हो गया था। घर में भी एक्टर के साथ इनकी अनबन होती देखी गई थी।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
2 Comments