देहरादून में लगा पहाड़ी मेला, देखें वीडियो
पहाड़ी मेला देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्थाई राजधानी देहरादून में शुरू हो चुका है...
देहरादून में लगा पहाड़ी मेला, अपने शौक और इच्छाओं से संबंधित सामान की खरीददारी करते हैं और काम की थकान को मौज-मस्ती के साथ समाप्त करते हैं।
देहरादून। देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्थाई राजधानी देहरादून में लोगों को समय-समय पर कार्यकमों की सौगात मिलती रहती है। देहरादून का परेड़ ग्राउंड भी मेले के आयोजनों से सजता रहता है। जहां पर लोग आकर लुत्फ उठाते हैं और नये-नये खान-पान का स्वाद लेते रहते हैं।
हालांकि लोग अपने शौक और इच्छाओं से संबंधित सामान की खरीददारी करते हैं और काम की थकान को मौज-मस्ती के साथ समाप्त करते हैं। देवभूमि, जिसका अधिकांश क्षेत्रफल पहाड़ी क्षेत्र है और जहां सुकून के महौल के साथ-साथ अध्यात्मिक महौल भी बहुमत में है। चार धामों से सजे देवभूमि उत्तराखण्ड में पहाड़ी मेले की शुरूआत हो चुकी है।
पहाड़ी मेला देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्थाई राजधानी देहरादून में शुरू हो चुका है। यह मेला देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में 04 नवम्बर 2022 से 13 नवम्बर 2022 तक आयोजित किया जायेगा। इस मेले में पहाड़ी संस्कृति के कार्यक्रमों के साथ-साथ पहाड़ी सामान की दुकानें भी सजाई गयीं हैं।
बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाये गये हैं, जिससे कि बच्चे और उनके परिजनों का मनोरंजन किया जाय। बहरहाल, पहाड़ी मेले का आयोजन देहरादून में एक अच्छे पलों के समय का संकेत देता है। जिसमें लोगों को अपना मनोरंजन, अपना सामान और अपने शौक तथा अपनी दुनिया को संवारने का मौका मिला है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।