पैक्स अध्यक्ष को इस्तीफा देने पर किया जा रहा है मजबूर
संवाददाता अर्जुन केशरी
डोभी। एक कहावत है कि गलती करे कोई भुगतान करे कोई यह मामला है गया जिला के डोभी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नदरपुर की जहां वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अपने पद से इस्तीफा देने पर मजबूर किया जा रहा है।
नदरपुर पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष युगल किशोर यादव ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि तकरीबन छह माह पहले यानी मार्च 2021 के पैक्स अध्यक्ष का चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष के रूप में मुझे चूना गया। लेकिन सिर्फ काठ कि मूर्ति बन कर रह गया।
किसी भी प्रकार का लाभ पब्लिक को अभी तक नहीं दिला पाया।उन्होंने यह भी बताया कि जब मैं पदाधिकारियों से बात किया की मुझे पब्लिक ने पद दिया उनका लाभ देने की अनुमति दिया जाय पर पदाधिकारियों ने बताया कि पहले कि गमन 16 लाख 55 हजार राशि आप दे तभी आपको सभी प्रकार का लाभ किसानों के लिए दिया जाएगा।
गौर तलब है कि बिहार कृषि प्रधान राज्य है पर किसान को उचित लाभ नहीं मिल पाता है। जिससे किसान की कमर टूट जाती है। बिहार में ना जाने कितने प्रखंड कि दशा ऐसी है जहां पूर्व गमन कि राशि को लेकर नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को किसी तरह के काम करने कि अनुमति नहीं मिल पा रहा है।