_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement

_____

अपराध

हमारा तो समय खराब है, तुम्हारी जिंदगी खराब कर देंगे : आरोपी मयंक

हमारा तो समय खराब है, तुम्हारी जिंदगी खराब कर देंगे : आरोपी मयंक… चुनावी सीजन में वह अक्सर शराब पीकर देर रात तक हुड़दंग मचाता था। टशन दिखाने के लिए हाथ में रिवाल्वर लेकर घूमता था। किला थाने के कई पुलिस कर्मियों से भी उसकी नजदीकी थी।

बरेली। रईसजादा मयंक रस्तोगी नेताओं और पुलिस अधिकारियों के दम पर अपने दोस्तों के बीच रौब गांठता था। कबाब कारीगर नसीर की हत्या के बाद उसके नेताओं और पुलिस अधिकारियों के साथ उसके कई फोटो वायरल हो रहे हैं। मयंक सोशल मीडिया पर भी टशन भरे कमेंट और वीडियो शेयर करता था। सोशल मीडिया पर कई फिल्मी डायलॉग के साथ उसकी रील्स हैं। हत्याकांड में नाम आने के बाद उसकी ये रील्स वायरल हो रही हैं।

एक वायरल रील में मयंक डायलॉग बोल रहा है कि कृपया हमें कोई परेशान न करे, वरना हमारा तो समय खराब है, तुम्हारी जिंदगी खराब कर देंगे। कई फोटो में तामीज भी उसके साथ दिख रहा है। तामीज मयंक के भाई की साड़ी की दुकान पर भी बैठता था। परतापुर चौधरी में सराफा की दुकान चलाने वाले मयंक का घर किला क्षेत्र के बड़ी बमनपुरी में है। उसकी आदतों के कारण पड़ोसी और मोहल्ले के लोग भी परेशान थे।

चुनावी सीजन में वह अक्सर शराब पीकर देर रात तक हुड़दंग मचाता था। टशन दिखाने के लिए हाथ में रिवाल्वर लेकर घूमता था। किला थाने के कई पुलिस कर्मियों से भी उसकी नजदीकी थी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सांसद संतोष गंगवार समेत कई बड़े नेताओं व पुलिस अधिकारियों के साथ वायरल मयंक के फोटो लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। चुनावी सीजन में वह दो पार्षद पद प्रत्याशियों का समर्थन भी कर रहा है। दोनों प्रत्याशी आपराधिक छवि के और मयंक के करीबी हैं।

बुधवार को भी वह इन्हीं पार्षद पद प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार से शराब पीकर लौटा था। उसके पास रिवाल्वर और तामीज के पास 32 बोर का देसी तमंचा था। बीडीए ऑफिस के आस-पास पहले इन लोगों ने इनोवा कार से कई चक्कर लगाया। बाद में पंजाबी कबाब कार्नर पर कार रोक कर कबाब का आर्डर दिया और यहां गोली मारकर कारीगर नसीर की हत्या कर दी।

मयंक रस्तोगी अक्सर अपने दोस्तों के साथ डीडीपुरम, राजेंद्रनगर, प्रियदर्शनी नगर समेत आस-पास के इलाकों में हुड़दंग मचाता था। वाहनों के काफिले के साथ सड़कों पर स्टंट करना उसका शगल था। बुधवार रात कबाब कारीगर नसीर की हत्या से पहले भी वह तामीज के साथ इलाके में इनोवा कार से हुड़दंग मचा रहा था। मयंक खुद को गोल्डन बाबा कहता था। इलाके के लोग भी उसको इसी नाम से जानने लगे थे।

मयंक अक्सर दोस्तों के साथ शराब पीकर सड़कों पर तेज रफ्तार कार दौड़ता था। लग्जरी कारों के काफिले के साथ उसके कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। कुछ समय पहले सर्किट हाउस के पास एक ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट का भी वीडियो वायरल हुआ था। टशन दिखाने के लिए मयंक चारों अंगुलियों में अंगूठियां और गले में मोटी चेन पहनता था। ग्रे रंग की इनोवा में उसको स्टंट करते हुए अक्सर देखा जाता था।

यात्रा वृतांत : एक दिन अलीगढ़ में…


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

हमारा तो समय खराब है, तुम्हारी जिंदगी खराब कर देंगे : आरोपी मयंक... चुनावी सीजन में वह अक्सर शराब पीकर देर रात तक हुड़दंग मचाता था। टशन दिखाने के लिए हाथ में रिवाल्वर लेकर घूमता था। किला थाने के कई पुलिस कर्मियों से भी उसकी नजदीकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights