***
उत्तराखण्ड समाचार

निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन जारी

आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन जारी

शिविर में आसान- प्राणायाम के साथ साथ भक्ति योग एवं हास्य योग का भी कराया जा रहा है अभ्यास, योग विभाग के अध्यापक कर रहे हैं मॉनिटरिंग

21 मई से 21 जून तक आओ हम सब योग करें अभियान के तहत योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा, स्वस्थ्य भारत, समृद्ध भारत की संकल्पना को लेकर उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में भी निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन कर रहा है।

अल्मोड़ा जनपद के विभिन्न विद्यालयों के साथ साथ शहरीय एवं ग्रामीण इलाकों में लगभग 300 से अधिक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागियों को आसान,प्राणायाम, मुद्रा, जप, प्रार्थना के साथ ही भक्ति योग एवं हास्य योग का अभ्यास कराया जा रहा है इसके अतिरिक्त विभिन्न शारीरिक एवं मानसिक रोगों हेतु उपचारात्मक योग का अभ्यास कराया जा रहा है।

योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चन्द्र भट्ट ने बताया कि योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षुओं द्वारा अभियान के प्रारम्भ में पिथौरागढ़ जनपद में कन्या मंडप इंटर कॉलेज पिथौरागढ़, सरस्वती शिशु मंदिर नया बाजार पिथौरागढ़, सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज पिथौरागढ़, तपोवन बालिका इंटर कॉलेज पिथौरागढ़, सैनफोर्ट पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़, उज्जवला पुनर्वास केंद्र पिथौरागढ़,आइटीबीपी पिथौरागढ़, ओली गांव गंगोलीहाट, प्राइमरी पाठशाला गंगोलीहाट ,चंपावत जनपद में प्राइमरी पाठशाला नायक बोर्ड टनकपुर, नंदा कन्वेंट स्कूल टनकपुर चंपावत,युवा कल्याण नशा मुक्ति केंद्र बनबसा, प्राथमिक विद्यालय नायकगौढ़, टनकपुर, पूर्णागिरि कॉलोनी…

अल्मोड़ा जनपद में तक्षशिला पब्लिक स्कूल बाड़ेछीना, ग्राम अलई बाड़ेछीना, जागेश्वरधाम अल्मोड़ा, तल्ली नैणी जागेश्वर अल्मोड़ा, प्राथमिक विद्यालय पंचधारा अल्मोड़ा, गुरुरानीखोला अल्मोड़ा, शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, जिया रानी छात्रावास अल्मोड़ा, डोलीडाना मंदिर अल्मोड़ा, लाला बाजार अल्मोड़ा, ग्राम पहल अल्मोड़ा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तलाड, प्राथमिक विद्यालय एनटीडी अल्मोड़ा आगनबाडी खान कॉलोनी अल्मोड़ा, न्यू इंप्रेशन पब्लिक स्कूल , मॉडर्न फिटनेस सेंटर अल्मोड़ा, खोल्टा अल्मोड़ा, मनोज विहार कॉलोनी खत्याडी, वीरशिबा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, ग्राम घूर्शू अल्मोड़ा, जीजीआईसी, अल्मोड़ा, एआईसी अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर में पूर्णागिरी कॉलोनी, सरस्वती पब्लिक स्कूल छिनकी खटीमा, किच्छा, दिनेशपुर एवं रुद्रपुर में योग शिविर चल रहे हैं।

अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत सहित प्रदेश व देश के अन्य क्षेत्रों में अभियान से जुड़ रहे हैं लोग

इसके अतिरिक्त उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में एलआर विद्या मंदिर सेहल मुरादाबाद, कृषि व्यवसाय केंद्र प्रशिक्षण संस्थान मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा मुरादाबाद, तथा नई दिल्ली संजय पार्क ईस्ट दिल्ली पटपड़गंज, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल दिल्ली के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में भी योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

योग विज्ञान विभाग के इस अभियान योग विभाग में अध्ययनरत विद्याथियों के साथ साथ देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत प्रशिक्षु भी योग-स्वयंसेवक के रूप में जुड़कर देश भर में निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य जन-जन तक योग के जागरूकता को फैलाना एवं आमजनमानस को शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक एवं संवेगात्मक रूप से स्वस्थ्य रखना है।

इस अभियान से समाज को हर वर्ग को जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है जिस हेतु विद्यार्थियों के योग प्रशिक्षुओं एवं योग स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न विद्यालयों में जाकर योग शिविर लगाए जा रहे हैं साथ ही आमजनमानस हेतु देश एवं प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्रों में प्रातः एवं सायं कालीन सत्रों में योग शिविरों का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होने आमजनमानस से योग विज्ञान विभाग के इस मुहिम से जुड़ने को अपील की है।

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights