जिलाधिकारी के निर्देशन में बहुउद्देशीय शिविरि का आयोजन
रुद्रप्रयाग। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में खंड विकास कार्यालय ऊखीमठ में 03 अगस्त, 2022 को बहुउद्देशीय शिविरि का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए जाएंगे। साथ ही शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित आवेदन-पत्रों में औपचारिकताओं को पूर्ण करने सहित विभिन्न प्रमाण-पत्रों को निर्गत किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी व उप जिलाधिकारी ऊखीमठ को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनमानस को विभागीय योजनाओं का लाभ अनुमन्य किए जाने हेतु विभागीय स्टाल लगवाया जाए ताकि विभागीय स्तर पर संचालित योजनाओं सेे पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सके।
इस आशय की जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने अवगत कराया है कि 03 अगस्त, 2022 को प्रातः 11 बजे से आयोजित होने वाले बउद्देशीय शिविर में राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति प्रमाण-पत्र मौके पर ही जारी किए जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकलांग प्रमाण-पत्र, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा बीपीएल प्रमाण-पत्र, मनरेगा जाॅब कार्ड, कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण व अन्य विभागीय संबंधी सेवाएं, सहकारिता विभाग द्वारा ऋण संबंधी सेवाओं सहित संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने जनपद स्तरीय समस्त अधिकारियों से निर्धारित तिथि, स्थान व समय पर उपस्थित होने की अपील की है।