
देहरादून। उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है। खासकर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बिजली चमकने और कई दौर की तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों को सावधान रहने और बारिश के समय अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने की अपील की है।
जलवायु परिवर्तन का असर
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार मानसून की बारिश सामान्य से अधिक दर्ज की जा रही है। इसका कारण जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न को माना जा रहा है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 18 सितंबर तक प्रदेशभर में कई जगहों पर तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने टिहरी जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
सावधानी बरतने की अपील
बारिश के दौरान पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और सड़क अवरोध की आशंका भी बनी रहती है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों को यात्रा करते समय विशेष सतर्कता बरतने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की सलाह दी है।