
अफीम की खेती को जिला प्रशासन द्वारा किया गया विनष्टीकरण… इसी कड़ी में सोमवार और मंगलवार को बाराचट्टी प्रखंड के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित इलका पिपराही, हरनाई और भोक्तानिया क्षेत्र मे मादक पदार्थ … ✍️ चंदन कुमार, गया (बिहार)
सशस्त्र सीमा बल 29वी वाहिनी गया के कमांडेंट श्री एच.के गुप्ता तथा जिला प्रशासन निर्देशानुसार इ कंपनी बीबीपेसरा, फॉरेस्ट विभाग, राजस्व विभाग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, उत्पाद विभाग, बाराचट्टी पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में जिले के बाराचट्टी प्रखंड मे अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चला जा रहा है।
इसी कड़ी में सोमवार और मंगलवार को बाराचट्टी प्रखंड के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित इलका पिपराही, हरनाई और भोक्तानिया क्षेत्र मे मादक पदार्थ अफीम की 50 एकड़ मे लगे वन भूमि तथा रैती भूमि मे अफीम की फसल को एसएसबी, बाराचट्टी पुलिस,वन विभाग, राजस्व विभाग, नारकोटिक्स व एक्साईज विभाग के द्वारा संयुक्त कारवाई कर नष्ट किया गया।
एसएसबी 29 वीं वाहिनी इ कम्पनी बीबीपेसरा के पदाधिकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र जै, सोमवार और मंगलवार को करीब 50 एकड़ मे लगी अफीम की फसल को एसएसबी के जवानों की सुरक्षा मे विभिन्न विभागों के सहयोग से विनष्टीकरण किया गया। इधर इस कार्रवाई से अफीम की खेती करने वाले और कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है l
ऐसी Body के लिए पानी की तरह बहाया करोड़ों रूपया, अब युवती पछता रही
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
जेल में नंगे पैर कैदियों की लाइन में दिखीं ASP दिव्या मित्तल