***
फीचर

लक्ष्मी जी के नाम एक भक्त का खुला पत्र

सुनील कुमार माथुर

आदरणीय लक्ष्मी जी ,
सादर चरण स्पर्श । दीपावली के इस पावन अवसर पर आपका यह भक्त शिकायतों का पिटारा लेकर आया हैं । हे लक्ष्मी माता ! आपके लक्ष्मी पूजन हेतु मेरे पास चढाने को कुछ भी नहीं हैं । नेताओं ने देश को लूट लिया हैं । जनता पर नाना प्रकार के कर लगा दिये है । उधोगपतियों से धन बटोर कर उन्हें मंहगाई बढाने की खुली छूट दे दी हैं । बाजार के हालात आप से छिपे नहीं हैं । मंहगाई जिस रफ्तार से बढी है उस रफ्तार से जनता जनार्दन का वेतन नहीं बढा है ।

आप तो धन लक्ष्मी हैं । आपको क्या मालुम की मंहगाई क्या होती हैं । गरीबी इतनी बढ गई कि इंदिरा रसोई की आठ रूपये वाली थाली भी नहीं खरीद सकते है चूंकि उसकी क्वालिटी पर भरोसा नहीं और आटा , घी , तेल , मिर्च मसालें , दूध , दही , पनीर , दालों , हर प्रकार के खाधान्न आम आदमी की खरीद से बाहर हो गये है । आप स्वंय गरीबों से रुठ गयी हैं चूंकि उन्होंने आपको हमेंशा पलक पावडे बिछाकर मान सम्मान दिया , लेकिन आपने इन लुटेरों को रोका तक नहीं ।

शुध्द का युध्द भी एक खानापूर्ति के सिवाय कुछ भी नहीं हैं । आज भी मिठाई के साथ डिब्बे तुल रहे है मिलावटी सामग्री धडल्ले से बिक रही है जिसके कारण नाना प्रकार की बिमारियां फैल रही है । इस बात से आप पूरी तरह से परिचित हैं चूंकि आपको चढाये जानें वाला प्रसाद व मावा भी नकली है । हे लक्ष्मी माता ! यही वजह है कि यह भक्त आप से नाराज है और यह पूजा की थाली खाली है । अगर आप हमें इन लुटेरों से नहीं बचा सकती हैं या आप जनहित में कोई कार्य करने में असमर्थ है तो हम आपको बाध्य नहीं कर सकते ।

लेकिन आप इतना तो कर ही सकती है कि संयुक्त परिवार बिखरे नही़ , परिवारजनों में प्रेम , स्नेह , भाईचारा , सहनशीलता , संयम , धैर्य की भावना बनी रहें । सभी लोग एक दूसरे की मदद करें और कोई किसी के साथ अन्याय न करे , किसी का भी दिल न दुखाए , देशवासी शिक्षित हो , संस्कारवान व चरित्रवान हो एक दूसरे पर विश्वास करे । चूंकि जहा विश्वास है वहीं प्यार , ममता व लाड दुलार हैं ।

हें लक्ष्मी माता ! आप तो अंतरयामी है । आप से कुछ भी नहीं छिपा है लेकिन फिर भी इस भक्त ने आपको सब कुछ बिना भय के बता दिया हैं । आप हमारी मजबूरी समझ गई होगी । जब दो वक्त की रोटी , खाना बनाने के लिए रसोई गैस , दाल आटा मसाले नकली मिलावटी होने के बाद में भी इतने मंहगे है तो पटाके क्या खाक फोडेगे । दीपावली पर एक रात मंहगाई को कोस कर इतिश्री कर लेगे । माफ करना अगर आपको लगे कि मैने कुछ ज्यादा ही आपको खरी खोटी सुना दिया है । अब भी वक्त हैं मंहगाई की बढी दरें वापस ले लीजिये जनता को मंहगाई से राहत मिलते ही फिर हर रोज दिवाली ही दीवाली है ‌। बस इतनी कृपा कर दीजिए । मंहगाई से राहत दिला दीजिये।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

सुनील कुमार माथुर

स्वतंत्र लेखक व पत्रकार

Address »
33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights