मतगणना के चलते डिजीटल कैमरे ले जाने की ही अनुमति
(देवभूमि समाचार)
अल्मोड़ा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना दिनॉंक 10 मार्च, 2022 को प्रातः 08ः00 बजे से जगत सिंह बिष्ट, राजकीय होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टैक्नोलॉजी संस्थान, चिलकपीटा, अल्मोड़ा प्रारम्भ की जायेगी।
उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशों के क्रम में स्ट्रांग रूम को रिटर्निंग आफिसरों/सहायक रिटर्निंग आफिसरों, अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों की उपस्थिति में खोला जायेगा तथा सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी की जायेगी। उन्होंने बताया कि बिना भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिना प्रवेश पत्र के कोई भी व्यक्ति मतगणना हाल में प्रवेश नहीं कर पायेंगे।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों अथवा उनके अभिकर्ताओं के सुरक्षा कार्मिकों को मतगणना हाल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि वाहन मतगणना भवन के मुख्य द्वार से 100 मीटर की परिधि से बाहर रहेंगे। उन्होंने बताया कि डाक मतपत्रों की गणना प्रातः 8ः00 बजे से एवं ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रातः 8ः30 बजे से प्रारम्भ की जायेगी जो पूर्ण होने तक लगातार चलती रहेगी।
उन्होंने बताया कि पत्रकारों को केवल डिजीटल कैमरे ले जाने की ही अनुमति होगी तथा मतगणना स्थल पर धूम्रपान पूर्णरूप से निषेध रहेगा।