इसीएल के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण
(देवभूमि समाचार)
पौड़ी गढ़वाल। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल संपादनार्थ हेतु आयोग द्वारा दिनांक 29 व 30 नवंबर तथा 1 दिसंबर 2021 को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारियों हेतु एम.एस टीम आफ इसीएल के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट, सभी उप जिलाधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षको समेत सभी संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए तिथि वार सूची निर्धारित की गई है। जिसमें 29 नवंबर 2021 को अपर जिला मजिस्ट्रेट, सभी उप जिला अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक तथा अर्थ संख्या अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।
इसमें डीईएमपी व बीईएमपी, संवेदनशील स्थलों की मैपिंग तथा आदर्श आचार संहिता को लेकर ऑनलाइन जानकारी दी जाएगी। जबकि 30 नवंबर को अपर जिला मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक कोषाधिकारी, वित्त अधिकारियों तथा जिला सूचना अधिकारी व अतिरिक्त सूचना अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।
इसमें कानून व्यवस्था, मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति, पेड न्यूज़ तथा आय व्ययक निगरानी आदि के बारे में बताया जाएगा। जबकि एक दिसंबर को मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को आईटी एप्लीकेशन तथा स्वीप कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।