एनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर छात्र से एक लाख ठगे
एनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर छात्र से एक लाख ठगे, इसके साथ ही आरोपियों ने पवन के समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की व आधार कार्ड की छायाप्रति भी ली। काफी समय बीत गया, लेकिन नौकरी नहीं मिली। यही नहीं आरोपियों ने फोन पर बात करना भी बंद कर दिया।
प्रयागराज। कर्नलगंज में एनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रतियोगी छात्र पवन सिंह से एक लाख रुपये ठग लिए गए। उसने दो भाइयों पर मुकदमा लिखाया है। इनमें से एक एनटीपीसी अनपरा में तैनात है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
पवन पुत्र अनिल सिंह गजनी, कोरांव का रहने वाला है। वह कर्नलगंज में किराये पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। अनुज कुमार सिंह उसका दोस्त है। एक दिन अनुज ने कहा कि उसने एसएससी परीक्षा में पास होने के लिए जुगाड़ लगाया है। जिन्होंने यह जुगाड़ कराया है, वे एनटीपीसी में नौकरी भी लगवा सकते हैं।
उसके कहने पर पवन दो भाइयों सुधीर कुमार व सुनील कुमार निवासी अनपरा कॉलोनी, सोनभद्र से मिला। इसमें से सुनील एनटीपीसी अनपरा में कार्यरत है। दोनों ने नौकरी दिलाने के लिए 6.50 लाख की मांग की। इसमें से एक लाख नकद अगस्त 2021 में जिला कचहरी के सामने बने काॅम्पलेक्स में ले लिए। बाकी का पैसा नियुक्ति पत्र मिलने पर देने की बात कही।
इसके साथ ही आरोपियों ने पवन के समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की व आधार कार्ड की छायाप्रति भी ली। काफी समय बीत गया, लेकिन नौकरी नहीं मिली। यही नहीं आरोपियों ने फोन पर बात करना भी बंद कर दिया। बात करने पर अनुज ने भी कहा कि वह उसका भी फोन नहीं उठा रहे हैं। कर्नलगंज एसीपी राजेश कुमार यादव का कहना है कि केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।