चोरी के बाइक के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

चोरी के बाइक के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, पढ़ें गया, जिसकी पहचान मगध यूनिवर्सिटी थाना के कुशा ग्राम निवासी मुकेश ठाकुर के पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई। बिहार से देवभूमि समाचार के वरिष्ठ संवाददाता अर्जुन केशरी की रिपोर्ट…
गया, बिहार। बिहार में दिन प्रतिदिन अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है लगभग प्रतिदिन चोरी, छिनतई आदि का मामला सुनने को मिलती है ऐसा ताजा मामला गया जिला के डोभी थाना अंतर्गत का है जहां डोभी मोड़ पर चोरी के बाइक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में डोभी थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि यह कार्यवाही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है जिसमें 18/11/2022 को करमौनी बाजार से एक बाइक चोरी हुई थी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
जिसकी पहचान मगध यूनिवर्सिटी थाना के कुशा ग्राम निवासी मुकेश ठाकुर के पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई। गौरतलब है कि चोरी छिनतई की वारदात लगातार हो रही है जिसे डोभी पुलिस उनके मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रही है।
मंत्री के PA के बेटे ने किया सुसाइड
देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देश-विदेश और प्रदेशों के प्रमुख पयर्टक और धार्मिक स्थलों से संबंधित समाचार और आलेखों के प्रकाशन से पाठकों के समक्ष जानकारी का आदान-प्रदान किया जाता है। पाठकों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड के चटपटे मसाले और साहित्यकारों की ज्ञान चासनी में साहित्य की जलेबी भी देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में प्रकाशन के फलस्वरूप परोसी जाती है।
यदि आप भी देवभूमि समाचार से जुड़ना चाहें तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और देवभूमि समाचार के साथ जुड़कर अपनी रचनायें भेज सकते हैं।