आपत्तियों के परीक्षण के बाद दोबारा होगा ओबीसी सर्वे

आपत्तियों के परीक्षण के बाद दोबारा होगा ओबीसी सर्वे… पार्षदों और जनप्रतिनिधियों की आपत्ति को देखते हुए अब नगर निगम की टीम भी आपत्ति का परीक्षण कर रही है। माना जा रहा है कि जिस वार्ड में आपत्ति सही मिलेगी उनमें दोबारा सर्वे किया जाएगा।
रुद्रपुर। शहर में ओबीसी सर्वे के लिए पार्षदों और जनप्रतिनिधियों से मिलीं करीब 750 आपत्तियों के परीक्षण के बाद वार्ड में दोबारा सर्वे कराया जाएगा। नगर निगम की टीम आपत्तिपत्रों का परीक्षण करने में जुट गई है। विकास भवन सभागार में तीन दिन पहले हुई बैठक में पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने नगर के 32 वार्ड क्षेत्रों में ओबीसी के दोबारा सर्वे की मांग के लिए हंगामा किया था।
बैठक में बिना बुलाए पहुंचे कई नेताओं ने भी सर्वे पर सवाल उठे थे। मेयर रामपाल सिंह और नगर आयुक्त विशाल मिश्रा के समक्ष आरोप लगाए थे कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर के 40 वार्ड में से 32 वार्ड में सर्वे ही नहीं किया। कर्मचारियों ने दूर बैठकर ही ओबीसी सर्वे कर लिया।
सिर्फ आठ वार्ड के पार्षदों ने उनके वार्ड में हुए सर्वे को सही ठहराया था। पार्षदों ने दावा किया कि वार्ड 40 में ओबीसी की संख्या करीब दस हजार है जबकि सर्वे के मुताबिक सिर्फ दो हजार ही आ रही है। कहा कि ओबीसी बहुल क्षेत्र वार्ड तीन और चार में गलत सर्वे किया गया।
पार्षदों और जनप्रतिनिधियों की आपत्ति को देखते हुए अब नगर निगम की टीम भी आपत्ति का परीक्षण कर रही है। माना जा रहा है कि जिस वार्ड में आपत्ति सही मिलेगी उनमें दोबारा सर्वे किया जाएगा।
इधर, बाल विकास परियोजना कार्यालय में भी सर्वे के लिए दोबारा टीम बनाई जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि नगर निगम की टीम दर्ज आपत्तियों का परीक्षण कर रही है। परीक्षण के बाद जल्द ही वार्ड में दोबारा सर्वे किया जाएगा।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment