अब WhatsApp पर भी ‘Devbhhomi’ से जुड़ सकते हैं आप

अब WhatsApp पर भी ‘Devbhhomi’ से जुड़ सकते हैं आप, इन फीचर्स की लिस्ट में एक नया ऑप्शन Channels का जुड़ गया है, जिसकी मदद से आप देवभूमि समाचार से हर वक्त जुड़े रह सकते हैं। वॉट्सऐप पर देवभूमि समाचार के चैनल को आप बहुत ही आसानी से फॉलो कर सकते हैं।
देहरादून। देवभूमि समाचार से आप तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जुड़े हुए हैं। अब आप वॉट्सऐप पर भी हमारे साथ जुड़ सकते हैं। वॉट्सऐप का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं। चाहे किसी को मैसेज करना हो या फिर किसी को कॉल करनी हो, वॉट्सऐप पर आपको तमाम फीचर्स एक क्लिक में मिल जाते हैं।
चैनल को फॉलो करने से आपको लेटेस्ट खबरें वॉट्सऐप पर ही चैनल के माध्यम से मिलेंगी। इसकी वजह से आपके वॉट्सऐप पर तमाम मैसेज नहीं आएंगे। बल्कि ये सभी अपडेट्स आप देवभूमि समाचार के चैनल्स पर जाकर चेक कर सकते हैं। जैसे ही आप किसी वॉट्सऐप चैनल पर जाएंगे, तो लेटेस्ट मैसेज आने की वजह से आपको एक नोटिफिकेशन मार्क नजर आएगा।
अगर आपको ये ऑप्शन नहीं मिल रहा है, तो आपको अपने वॉट्सऐप को अपडेट करना होगा। वॉट्सऐप को अपडेट करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर पर जाना होगा। यहां आपको वॉट्सऐप को सर्च करना होगा और फिर उसे अपडेट करना होगा। अपडेट के बाद भी अगर आपको ये ऑप्शन नहीं मिल रहा है, तो कुछ वक्त के लिए इंतजार करना होगा।
वैसे तो कंपनी ने इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। धीरे-धीरे ये फीचर सभी तक पहुंच रहा है। इसके साथ ही आपको अपनी प्राइवेसी की चिंता करने की भी जरूरत नहीं है। क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर आपका नंबर किसी को नजर नहीं आएगा। यानी आपका वॉट्सऐप नंबर पूरी तरह से सिक्योर रहेगा।
इन फीचर्स की लिस्ट में एक नया ऑप्शन Channels का जुड़ गया है, जिसकी मदद से आप देवभूमि समाचार के हर वक्त जुड़े रह सकते हैं। वॉट्सऐप पर देवभूमि समाचार के चैनल को आप बहुत ही आसानी से फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ कुछ स्टेप्स का ध्यान रखना होगा। वॉट्सऐप पर देवभूमि समाचार से जुड़ने के लिए आप नीचे दिये गयें पर लिंक पर क्लिक करें, जहां पर आपको Step To Step बताया जायेगा कि कैसे चैनल से जुड़ना है और कैसे उसे चैक करना है।
जुड़ें देवभूमि वट्सएप चैनल से, जानिये कैसे…
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment