पेपरविफ द्वारा कराई गयी प्रतियोगिता में निक्की शर्मा प्रथम
देवभूमि समाचार
मुम्बई। पेपरविफ द्वारा फरवरी महीने में साहित्यकारों के लिए खास आयोजन रखा गया जिसमें प्रेम और दोस्ती विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई । निक्की शर्मा रश्मि प्रथम स्थान पर रहीं। रचनाकारों को इस विषय पर अपनी रचनाएं ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रखनी थी।
चारू चौहान ने यह आयोजन बहुत ही खुबसूरती के साथ अपने संचालन में कराया। इस प्रतियोगिता में रचनाकारों को अपना काव्य पाठ करना था। प्रतियोगिता में साहित्यकारों ने प्रेम और दोस्ती पर एक से बढ़कर एक रचनाएं पढ़ीं।
शायरी,गजल से समा बंध गयी। दो दिन चला यह आयोजन साहित्यकारों के लिए बहुत खूबसूरत रहा। इस आयोजन की समाप्ति के बाद गठित टीम द्वारा प्रथम और द्वितीय आने वाले सदस्यों की घोषणा की गई। प्रथम स्थान पर मुम्बई से निक्की शर्मा रश्मि रहीं साथ ही द्वितीय स्थान ज्योत्सना सिंह को मिला।
निक्की शर्मा रश्मि ने अपने गीत, गजल से सभी का दिल जीत लिया तो ज्योत्सना सिंह ने अपनी कविता के माध्यम से सबकी वाही – वाही बटोरी । जहां निक्की शर्मा की दिलकश आवाज ने समा बांध दिया वहीं ज्योत्सना सिंह की कविता ने मन मोह लिया।
पेपरविफ द्वारा लगातार आयोजित इस तरह के कार्यक्रम में रचनाकारों की अहम भूमिका रहती है और रचनाकारों का मनोबल बढ़ता जाता है। पेपरविफ लगातार लेखकों, साहित्यकारों के मनोबल को बढ़ाता रहा है।