
यह नारे लगाए इसके बाद सभी लोग प्रखंड कार्यालय एवं बिडीओ सीओ को ज्ञापन सौंपने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार को अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सोपा. #संवाददाता अशोक शर्मा
[/box]गया, बिहार। फ्लाई ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के बैनर तले बाराचट्टी प्रखंड के शोभा बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पैर कट के पास फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को व्यवसाईयों ने सोभ बाजार को पूरी तरह से बंद रखा।
रोही मुखिया सह ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह के नेतृत्व में व्यवसाईयों जनप्रतिनिधियों एवं किसान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया तथा ओवर ब्रिज के समर्थन में शोभ कट पर ओवर ब्रिज नहीं तो nh2 का निर्माण कार्य बंद करो, हर हाल में ओवर ब्रिज बनाना होगा।
यह नारे लगाए इसके बाद सभी लोग प्रखंड कार्यालय एवं बिडीओ सीओ को ज्ञापन सौंपने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार को अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सोपा जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने उनकी मांग को जिलाधिकारी एवं Nh2 के परियोजना निदेशक तक पहुंचाने की बात कही।
इस दौरान संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय प्रसाद सिन्हा ने कहा कि आज बाजार बंद कर आंदोलन प्रारंभ करने की संकेत मात्र दी गई है। इस आंदोलन में शामिल जिला परिषद सदस्य अरविंद यादव,आलोक कुमार चंद्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि रामविलास शर्मा,राजद प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा यादव, हरेंद्र प्रसाद, लाल सिंह, राजेश कुमार, उमेश कुशवाहा, शंकर प्रसाद, बबलू विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, कृष्णा प्रसाद, रविरंजन कुमार, दयानंद विश्वकर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।