
सुनील कुमार माथुर
जोधपुर, राजस्थान
जीवन में हर दिन कुछ नया करने की सोचें और उस पर अमल करते हुए कार्य करें तो नया रास्ता अवश्य ही मिलता है और हमारी मेहनत भी रंग लाती हैं। हाथ पर हाथ धरे रहने से कुछ भी हासिल नहीं होने वाला हैं। हमारा प्रयास ही हमें सफलता की मंजिल तक ले जाता हैं। इसलिए घबराएं नहीं और हिम्मत से काम कीजिए। सफलता आपके कदम अवश्य ही चूमेगी। हमें जीवन में नये रास्ते तभी मिलते हैं, जब हम जोखिम उठाने और प्रयोग करने के लिए तत्पर रहते हैं। यह तत्परता और हमारी हिम्मत हमें ऊंचाइयों तक ले जाती हैं और सफलता का डंका बजाती हैं।
हर व्यक्ति के अपने अपने सपने होते है और सपनों को पूरा करने के लिए उस क्षेत्र में हमारी नींव मजबूत होनी चाहिए। जब हम अपनी पूरी तैयारी के साथ कार्य करते हैं तो हमारी मेहनत और लगन हमें अपने मुकाम पर पहुंचा कर ही दम लेती हैं। जो लोग अनुभवी होते हैं वे निरन्तर कुछ नया करते ही रहते हैं, वे कभी भी विफलता से नहीं घबराते हैं चूंकि विफलता ही उनमें हिम्मत, नयी ऊर्जा और उत्साह का संचार करती हैं। यही वजह है कि ऐसे ज्ञानीजनों की जिज्ञासाओं का कभी भी अंत नहीं होता है।
जब एक साहित्यकार साहित्य सृजन को बैठता है तब उसकी कलम बिना रूके निर्बाध रूप से चलती रहती हैं और विचार जो अब तक मन व मस्तिष्क में खुद तक सीमित थे वे कागज पर उतर कर जन जन तक पहुंच जाते हैं। निर्बाध रूप से लेखन तभी हो पाता है जब रचनाकार निरन्तर चिंतन मनन करता हैं जिससे उसकी सोचने-समझने की शक्ति बढ़ती है, वहीं उसकी शब्दावली भी विशाल हो जाती है जहां हर समय नये नये शब्द आकर शब्दकोश को और बेहतर बनाने का काम करते हैं।
Nice article
Nice