हिम्मत कभी न हारें
सुनील कुमार माथुर
मन के हारें हार हैं और मन के जीतें जीत । अतः जीवन में कभी भी हिम्मत न हारें । मैने जीवन में यह काम कभी भी नही किया है लेकिन प्रयास करता हूं । ऐसी सोच सकारात्मक सोच कहलाती है व काम करने वाले को हिम्मत प्रदान करती है । उसका उत्साह बढाती है और नया जोश भरती है । यह जोश ही काम करने वालें की हिम्मत है । जो उसे उसकी मंजित तक ले जाती है ।
मेहनत करने वालों की कभी भी हार नहीं होती है अपितु वे अपने रचनात्मक कार्य में सदैव सफल ही होते हैं । कोई भी कार्य करे तब योजना बनाकर उसके अनुसार कदम दर कदम आगे बढे तो आप हर चुनौतियों का आसानी से सामना करके और बिना बाधा के अपनी मंजिल हासिल कर सकते है । हिम्मत ही हमारी असली ताकत है । यही हमारी योग्यता हैं।
जो मन में कुछ कर गुजरने की ठान लेता है वह जीवन में कभी भी हताश व निराश नहीं होता है । चूंकि हिम्मत रुपी ताकत उसका हर वक्त हौसला अफजाई करती रहती है और वह उतरोतर प्रगति के पथ पर बढता जाता हैं।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice
Nice article
Nice article
True
Nice
Nice
Nice