ऊखीमठ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

ऊखीमठ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, बीएसएनएल से संबंधित प्री-लिटिगेशन के कुल 19 मामलों में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर कुल 47021 रुपए की समझौता राशि वसूल की गई। इसके साथ ही मा. जिला जज की पीठ द्वारा 02 वाद निस्तारित किए गए।
रुद्रप्रयाग। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में मा. अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग श्री श्रीकांत पांडेय की अध्यक्षता में माह के द्वितीय शनिवार को जनपद न्यायालय एवं बाह्य न्यायालय ऊखीमठ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज (सी.डि.) रवि रंजन ने अवगत कराया कि उक्त आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में वैंक वाद से संबंधित प्री-लिटिगेशन के कुल 41 मामलों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण कर कुल 25,78902 की समझौता राशि वसूल की गई।
बीएसएनएल से संबंधित प्री-लिटिगेशन के कुल 19 मामलों में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर कुल 47021 रुपए की समझौता राशि वसूल की गई। इसके साथ ही मा. जिला जज की पीठ द्वारा 02 वाद निस्तारित किए गए। इसके अलावा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग श्री राजेश कुमार की पीठ द्वारा कुल 34 वादों का निस्तारण कर 9,79500 रुपए की समझौता राशि वसूल की गई।
उन्होंने अवगत कराया कि सिविल जज (जू.डि.) बाह्य न्यायालय ऊखीमठ श्री रोहित कुमार पांडेय की पीठ द्वारा कुल 13 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें 5,44,000 रुपए की समझौता राशि वसूल की गई। उन्होंने बताया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन में पुलिस अधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल एवं समस्त अधिवक्तागणों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
आईआईटी रुड़की ने मनाया युवा संगम 2
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment