मेरे विचार : मोह

मेरे विचार : मोह, उसका मोह संसार से खत्म ही नहीं होता। जीवन की तमाम विद्रूपताओं, संघर्षों को दरकिनार करके कहता फिरता है कि ‘अभी यह कार्य अधूरा है, अभी वह कार्य अधूरा है, बच्चे छोटे हैं… #मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, अध्यक्ष- बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी (न्यास), आगरा (उत्तर प्रदेश)
जीवन अर्थात् प्राण सभी जीवों को प्रिय होता है। भले ही यह जीवन रुदन से शुरू होकर रुदन पर समाप्त होता है। वहीं जीवन में कई बार ऐसे प्रसंग भी आ जाते हैं कि पुनः -पुन: रुदन का सामना करना ही पड़ता है। परंतु रुदन बुरा नहीं है, यह भी जीवन का एक अभिन्न हिस्सा ही है। जैसे – हंसना, गाना, सोना, खाना आदि क्रियाएं हैं।
जीवन से कोई मुक्त नहीं होना चाहता, चाहे कितनी भी विपरीत परिस्थितियां आ जायें। हां कभी- कभी अपवाद स्वरूप कुछ अत्याधिक कमजोर जीव जीवन से हार मानलेते हैं। संसार का हर जीव जीवन से प्रेम करता है। वह स्वयं के जीवन को बचाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहता है। वह अनंत काल तक जीना चाहता है, परंतु यह संभव नहीं है।
प्रकृति द्वारा प्रदान एक निश्चित आयु तक ही प्राणी जीवन जीता है और फिर स्वत: ही मृत्यु को प्राप्त होता है। शरीर का अत्यंत लाचार, कमजोर, दयनीय स्थिति में पहुंचने पर प्राणी इससे मुक्त नहीं होना चाहता। यह जीवन से मोह ही है। वह जीना चाहता है चिरकाल तक, फिर चाहे घुट -घुटकर ही क्यों न जीना पड़े।
उसका मोह संसार से खत्म ही नहीं होता। जीवन की तमाम विद्रूपताओं, संघर्षों को दरकिनार करके कहता फिरता है कि ‘अभी यह कार्य अधूरा है, अभी वह कार्य अधूरा है, बच्चे छोटे हैं, पढ़ाना -लिखाना है, शादी -विवाह करना है, घर -द्वार बनाना है, न जाने क्या-क्या ?’
सारी उम्र बीत गई, परंतु सबसे कहता है- अभी मेरी उम्र ही क्या है। यही संसार से मोह है। और इसी मोह के चक्कर में मनुष्य जीवनभर पापकर्म करने से भी नहीं चूकता। वह ईश्वर के बनाये विधान को ही भूल जाता है। मोहवश अपना-अपना करते इस संसार से कूच कर जाता है। यही जीवन का दु:खद अंत है। इसे अध्यात्म की राह पर चलकर सुधारा जा सकता है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।