
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के रणहोला में एक 18 वर्षीय युवक ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मोहन गार्डन निवासी जितेंद्र महतो के रूप में हुई है. विवाद मोमोज की प्लेट गिरने पर हुआ और तैश में आकर युवक ने हत्या कर दी.
यह घटना शनिवार की रात में तिरंगा चौक के पास हुई. पुलिस ने कहा कि महतो ‘मोमोज’ खा रहा था और आरोपी ने गलती से उसे धक्का दे दिया. इससे महतो के मोमोज की प्लेट जमीन पर गिर गई. इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने महतो पर चाकू से वार किया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]👉 देवभूमि समाचार के साथ सोशल मीडिया से जुड़े…
WhatsApp Group ::::
https://chat.whatsapp.com/La4ouNI66Gr0xicK6lsWWO
FacebookPage ::::
https://www.facebook.com/devbhoomisamacharofficialpage/
Linkedin ::::
https://www.linkedin.com/in/devbhoomisamachar/
Twitter ::::
https://twitter.com/devsamachar
YouTube ::::
https://www.youtube.com/channel/UCBtXbMgqdFOSQHizncrB87A