नाबालिग की हत्या : शव से किडनी और आंख गायब
नाबालिग की हत्या : शव से किडनी और आंख गायब, वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चास एसडीएम, मुख्यालय डीएसपी, सिटी डीएसपी, चास डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी और चास बीडीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बोकारो (झारखंड)। झारखंड में बोकारो में 17 वर्षीय युवक अनेश्वर उरांव पिछले 9 दिनों से लापता था। 9 दिन बाद उसका शव बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित वसुधा इंडस्ट्रीज के पीछे तालाब के पास से बरामद किया गया। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी राजमिस्त्री श्रवण कुमार को केबिन टोला से पकड़ लिया।
अक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को पेड़ में बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना में आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में बालीडीह पुलिस ने किसी तरह से आरोपी को भीड़ से निकलने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पिटाई से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया गया कि 9 दिन पहले राजमिस्त्री श्रवण कुमार ने मृतक अनेश्वर उरांव को घर से बुलाकर ले गया था। उसके बाद से ही वह लापता था। अनेश्वर के परिजनों ने उसके गुम होने की लिखित शिकायत थाने में भी की थी। लेकिन पुलिस इस मामले में निष्क्रियता ही बरतती रही, उसे सकुशल नहीं ढूंढ पाई।
इस बीच खबर मिली कि उसका शव क्षत विक्षत स्थिति में शव तालाब में पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है आरोपी पहले भी इलाके से कई नाबालिग बच्चों को गायब कर चुका है। परिजनों ने आशंका जताई कि अनेश्वर की किडनी, गुर्दा और आंख निकाल ली गई है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चास एसडीएम, मुख्यालय डीएसपी, सिटी डीएसपी, चास डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी और चास बीडीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जिसके बाद साफ हो गया कि मृतक के शरीर से आंख और किडनी निकाल ली गई है। चास एसडीएम पीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि यह मामला जघन्य अपराध से संबंधित प्रतीत हो रहा है। इस पर गंभीरता से जांच की जा रही है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।