
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
निकाय चुनाव : रूड़की में बवाल, कई लोग घायल, शाम तक लोग लाइन में लगे रहे। पांच बजते ही मतदान केंद्र बंद कर दिया गया। जिसके चलते हजारों लोग मतदान नहीं कर पाए। आरोप लगाया कि लोगों ने मतदान कराने की मांग की तो पुलिस ने लाठीचार्ज की है।
[/box]
Government Advertisement...
रुड़की। रुड़की के माहीग्रान में शाम पांच बजे के बाद लाइन में लगे लोगों ने मतदान करवाने के लिए हंगामा कर दिया। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण बन गई। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मतदान करवाने की जिद पर अड़े रहे। इस बीच किसी ने पत्थर फेंक दिया। जो एक युवक को जा लगा। इस पर हंगामा और बढ़ गया। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों पर लाठियां फटकारी, जिससे भगदड़ मच गया। वहीं, भगदड़ में कई महिलाएं और युवती घायल हो गए।
पुलिस-प्रशासन पर सत्ता के दबाव में काम करने को लेकर कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी धरने पर बैठ गए। मौके पर भारी पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं, धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी पति सचिन गुप्ता और निर्दलीय प्रत्याशी पति यशपाल राणा ने आरोप लगाया कि सत्ता के दबाव में सुबह से ही पुलिस-प्रशासन ने माहीग्रान मतदान केंद्र पर धीमी गति से मतदान करवाया है।
शाम तक लोग लाइन में लगे रहे। पांच बजते ही मतदान केंद्र बंद कर दिया गया। जिसके चलते हजारों लोग मतदान नहीं कर पाए। आरोप लगाया कि लोगों ने मतदान कराने की मांग की तो पुलिस ने लाठीचार्ज की है। वहीं, देर शाम तक लोग मतदान शुरू करवाने को लेकर धरने पर बैठे रहे। वहीं, विधायक ममता राकेश जोर-जोर से रोने लगीं।





