
🌟🌟🌟
उत्तराखंड की मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिनमें कुल 5402 छात्रों का चयन हुआ है। जूनियर और माध्यमिक दोनों स्तरों पर प्रदेशभर के हजारों बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था।
- मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में 5402 छात्र सफल, जूनियर में आयुष सिंह टॉपर
- उत्तराखंड में छात्र प्रोत्साहन स्कॉलरशिप के नतीजे जारी, दोनों स्तरों पर बड़ी संख्या में चयन
- जूनियर और माध्यमिक स्तर पर मेधावी बच्चों को मिली सफलता, स्कॉलरशिप सूची जारी
- छात्रवृत्ति परीक्षा के नतीजे घोषित, SCERT वेबसाइट पर उपलब्ध पूरा परिणाम
देहरादून। उत्तराखंड में आयोजित मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा के परिणाम शनिवार को औपचारिक रूप से घोषित कर दिए गए। यह परीक्षा जूनियर स्तर (कक्षा छह) और माध्यमिक स्तर (कक्षा नौ) के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। राज्य के 347 परीक्षा केंद्रों पर 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित परीक्षा में जूनियर स्तर पर 23,384 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 2339 छात्रों का चयन हुआ। वहीं माध्यमिक स्तर की परीक्षा में 30,582 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 3063 छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए योग्य पाया गया। इस प्रकार कुल 5402 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया है, जो इस योजना के प्रति बढ़ते आकर्षण और प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है।
Government Advertisement...
जूनियर स्तर पर पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी विकासखंड के राजकीय माध्यमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय मदकोट के छात्र आयुष सिंह 92 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे। पौड़ी जिले के दुगड्डा ब्लॉक की छात्रा जनेश्वरी ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर दो छात्र संयुक्त रूप से रहे—बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लॉक से संतोष सिंह और चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक से अमनदीप, दोनों ने 88 प्रतिशत अंक अर्जित किए। इन छात्रों की सफलता ने उनके विद्यालयों और स्थानीय समुदायों में खुशी की लहर दौड़ा दी है।
यह परीक्षा न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक क्षमता का मूल्यांकन करती है बल्कि उन्हें भविष्य की पढ़ाई के लिए आर्थिक प्रोत्साहन भी प्रदान करती है। एससीईआरटी के निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण डॉ. मुकुल कुमार सती ने परीक्षाफल जारी करते हुए बताया कि मेरिट सूची में शामिल छात्रों को कक्षा अनुसार 600 से 900 रुपये प्रतिमाह तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। एससीईआरटी के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी ने बताया कि विकासखंड स्तर पर सम्मिलित परीक्षार्थियों में से शीर्ष 10 प्रतिशत को छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया है। इसके अलावा, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों को चयन में 5 प्रतिशत अंकों का अतिरिक्त लाभ दिया गया है, जिससे इन वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिल सके।
माध्यमिक स्तर पर चमोली जिले के नंदानगर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज चौघाट के छात्र आयुष कुमार 83 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे। हरिद्वार जिले के रुड़की ब्लॉक के अशासकीय इंका रुड़की के छात्र प्रवृत राजपूत 81 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि देहरादून जिले के रायपुर ब्लॉक की छात्रा राधिका ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। इन छात्रों ने कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी श्रेणी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
परीक्षाफल एवं चयन सूचियाँ एससीईआरटी उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई हैं, ताकि सभी अभ्यर्थी आसानी से अपना परिणाम देख सकें। छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य राज्य के मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी शिक्षा को बिना बाधा सुचारू रखना है। परिणाम घोषित होने के साथ ही पूरे प्रदेश में विद्यार्थियों, अभिभावकों और विद्यालयों में उत्साह का माहौल है, और चयनित छात्रों के भविष्य को लेकर नई उम्मीदें जग गई हैं।





