राष्ट्रीय समाचार
शिक्षक दिवस पर मुकेश बिस्सा का सम्मान

(देवभूमि समाचार)
शिक्षक दिवस के अवसर पर अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर सैकंडरी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब के द्वारा केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल जैसलमेर के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक युवा कवि श्री मुकेश बिस्सा का राजस्थान के कैबिनेट मंत्री अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री श्री साले मोहम्मद व नगर परिषद जैसलमेर के अध्यक्ष श्री हरिवल्लभ कल्ला,पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल तथा लायंस क्लब के अध्यक्ष मनवंत गहलोत द्वारा पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।इससे पूर्व भी इन्हें केंद्रीय विद्यालय संगठन व अनेक साहित्यिक तथा सांस्कृतिक संस्थाओं के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।इस अवसर पर विद्यालय के सहकर्मियों,मित्रों व परिवारजनों ने अत्यधिक प्रसन्नता जाहिर की और उज्जवल भविष्य की कामना की।
Video Player
00:00
00:00