जागरूकता संदेश में मतदान करने की प्रेरणा

(देवभूमि समाचार)
पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्ष्ताा में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को लेकर आज सेंट थामस स्कूल पौड़ी में स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदाता महत्वपूर्ण हैं, ओर आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सभी 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं को चिन्हित कर उनका नाम निर्वाचन नामावली में जोड़ा जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पोस्टकार्ड के माध्यम से जन जागरूकता संदेश लिखकर मतदाताओं को मतदान में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को दिव्यांग मतदाता आइकॉन कांता प्रसाद ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी डा. जोगदण्डे ने कहा कि जनपद में स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने आसपास के नए मतदाताओं को मतदान में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के द्वारा लिखे गए पोस्टकार्ड दिव्यांग, बुजुर्ग व नये मतदाताओं के घर भेजे जाएंगे, जिससे उन्हें मतदान में प्रतिभाग करने के लिए जागरूक किया जा सके व उन्हें मतदाता स्थल तक लाया जा सके। आयोजित कार्यक्रम में सेंट थॉमस की छात्र आदित्य ने गढ़वाली बोली व छात्रा मान्या ने हिन्दी में अपना जन जागरूकता संदेश पढ़कर सुनाया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के एस रावत पीएम स्वजल दीपक रावत, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल, प्रिंसिपल सिस्टर प्रसादा, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व अध्यापक उपस्थित रहे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »जिला सूचना अधिकारीजिला सूचना कार्यालय, पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखण्ड)सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, देहरादून (उत्तराखण्ड)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|