कु प्रिशा माथुर ने गोल्ड मेडल जीता

(कार्यालय संवाददाता)
जोधपुर। कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती हैं। छोटे बच्चे भी ऐसा कुछ कर दिखाते हैं जिसे देखकर बड़े भी दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं। आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रायपुर की कक्षा छठी की 11 वर्षीय छात्रा कु ० प्रिशा माथुर ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। उसने अपनी प्रतिभा के जरिए अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (आई एम ओ) में गोल्ड मेडल प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया। इससे पूर्व कु ० प्रिशा ने एक साथ तीन अवार्ड जीते। उसने बेस्ट परफोर्मेंस इन इंग्लिश, मेथा मेटिक्स व क्लास टापर अवार्ड जीते हैं।
कु प्रिशा माथुर द्वारा बनाई गई पेंटिंग गत दिनों दिल्ली में आयोजित हुई प्रदर्शनी में भी रखी गई। माथुर द्वारा 1857 का विद्रोह की परियोजना पर बनाया गया प्रोजेक्ट 2023 में स्कूल स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया था। कु 0 प्रिशा माथुर को पेंटिंग का बेहद ही शौक है। उसका कहना है कि पेंटिंग अभिव्यक्ति का उत्तम व सशक्त माध्यम हैं।
उन्होंने कहा कि एक सच्चा कलाकार अपनी पेंटिंग के माध्यम से समाज व राष्ट्र को एक नई दशा और दिशा प्रदान करता है। उनका कहना है कि युवाओं को सोशल मीडिया पर समय व्यर्थ करने के बजाय अपनी हाबी को आगे बढ़ाने और करियर पर फोकस करना चाहिए। वहीं हिम्मत व धैर्य के साथ आगे बढना चाहिए। जब तक हम बाधाओं को पार करना नहीं सीखेंगे तब तक सफलता प्राप्त नहीं हो सकती।