कु० प्रिशा माथुर सम्मानित

(कार्यालय संवाददाता)
जोधपुर। कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती हैं। छोटे बच्चे भी ऐसा कुछ कर दिखाते हैं जिसे देखकर बड़े भी दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं। आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रायपुर की कक्षा छठी की 11 वर्षीय छात्रा कु ० प्रिशा माथुर ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। उसने अपनी प्रतिभा के जरिए कक्षा में टापर रही है और उसकी काबिलियत पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने उसे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व कु ० प्रिशा ने एक साथ तीन अवार्ड जीते। उसने बेस्ट परफोर्मेंस इन इंग्लिश, मेथामेटिक्स व क्लास टापर अवार्ड जीते हैं।
इससे पहले प्रिशा माथुर ने सोलर सिस्टम का वर्किंग माडल बना कर यह बतलाने का प्रयास किया कि सौर मंडल कैसे कार्य करता है।
कु प्रिशा माथुर द्वारा बनाई गई पेंटिंग गत दिनों दिल्ली में आयोजित हुई प्रदर्शनी में भी रखी गई। इससे पूर्व प्रिशा माथुर द्वारा 1857 का विद्रोह की परियोजना पर बनाया गया प्रोजेक्ट 2023 में स्कूल स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया था।
कु ० प्रिशा माथुर को पेंटिंग का बेहद ही शौक है। उसका कहना है कि पेंटिंग अभिव्यक्ति का उत्तम व सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि एक सच्चा कलाकार अपनी पेंटिंग के माध्यम से समाज व राष्ट्र को एक नई दशा और दिशा प्रदान करता है। बस आवश्यकता इस बात की है कि परिवारजन, समाज व राष्ट्र कलाकार की पेंटिंग का सही ढंग से आंकलन कर उसे उसकी खामियाओं से जरूर अवगत करावें, चूंकि सराहना करने वाले अनेक लोग मिल जाएंगे लेकिन गलतियां बताने वाले बहुत ही कम मिलते हैं।
कु ० प्रिशा माथुर को भारतीय सभ्यता और संस्कृति से भी अत्यधिक लगाव हैं। वर्ष 2022 में उन्होंने गणेश चतुर्थी पर गणेश जी का मुखौटा लगाकर गणेश जी की भूमिका अदा की जिसकी सराहना की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से बच्चों को बचपन से ही भारतीय सभ्यता और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। प्रिशा को डांडिया, गरबा, नृत्य का भी बेहद शौक हैं।
Congratulations 👍
Congratulations