
- पैतृक संपत्ति विवाद में भाई ने भाई का किया कत्ल, मेरठ में सनसनी
- मकान के बंटवारे पर खूनी अंजाम: छोटे भाई ने बड़े भाई का ले लिया जीना
- मेरठ में पारिवारिक विवाद बना त्रासदी, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
- शादी की तैयारियों के बीच मौत का साया, मकान विवाद ने छीनी खुशियाँ
- ब्रह्मपुरी में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
मेरठ | मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित भगवतपुरा कॉलोनी में बुधवार रात पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहा कई वर्षों पुराना विवाद एक भयानक और दर्दनाक घटना में तब्दील हो गया, जिसने पूरे परिवार की खुशियाँ एक ही पल में उजाड़कर रख दीं। 36 वर्षीय सराफा कारीगर सचिन वर्मा की उसके छोटे भाई दीपक उर्फ कुक्की ने चाकू मारकर हत्या कर दी। परिवार में लंबे समय से मकान बंटवारे को लेकर तनाव था। दीपक लगातार अपने हिस्से को बेचने की जिद कर रहा था, जबकि बाकी परिवारजन इस फैसले का विरोध कर रहे थे। इसी मनमुटाव और चिड़चिड़ेपन ने अंततः एक पूरे परिवार को टूटने पर मजबूर कर दिया।
घटना की उत्पत्ति उस समय हुई जब सचिन की पत्नी शिवानी को दीपक की पत्नी का फोन आया। उसने शिवानी से कहा कि वह सचिन को घर भेज दे, जैसे कोई सामान्य बातचीत होनी हो। लेकिन यह फोन सचिन की जिंदगी का आखिरी बुलावा बन जाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। रात करीब आठ बजे दीपक सचिन के पास बातचीत के बहाने आया, और देखते ही देखते दोनों भाइयों के बीच कहासुनी बढ़ गई। परिजनों के अनुसार, गुस्से के आवेग में दीपक ने रसोई का सब्जी काटने वाला चाकू उठाया और सचिन की जांघ पर जोरदार वार कर दिया। वार इतना गहरा था कि मुख्य नस कट गई, और सचिन भारी मात्रा में खून बहने लगा।
Government Advertisement
परिवारजन तुरंत उसे गंभीर हालत में KMC अस्पताल ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के चलते डॉक्टर सचिन को बचा नहीं सके और उसने दम तोड़ दिया। सचिन की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उसके तीन छोटे बच्चे—वासु (13), कीर्ति (11) और हन्नू (3)—अब बिल्कुल बेसहारा और सदमे में हैं, जबकि उनकी मां शिवानी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में तीन भाई—दिग्विजय, सचिन और दीपक—लंबे समय से मकान बंटवारे को लेकर विवाद में उलझे हुए थे। विडंबना यह है कि इसी परिवार में 30 नवंबर को दिग्विजय के बेटे मयंक की शादी तय थी। घर में मेहमानों, खरीदारी और तैयारियों का माहौल था, लेकिन एक पल में सारी खुशियाँ मातम में बदल गईं।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना और थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी दीपक को हत्या के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि यह मामला स्पष्ट रूप से संपत्ति विवाद से जुड़ा है, जिसमें गुस्से और तत्कालिक आवेश ने एक भाई की जान ले ली। आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद पूरी कॉलोनी में दहशत और शोक का माहौल है। परिवार, जो कुछ ही दिनों बाद शादी की खुशियों में डूबने वाला था, अब शोक और सन्नाटे में डूबा हुआ है।
सूचना विभाग में चल रही कारगुजारियों से संबंधित समाचार
- क्लिक करें- सूचना विभाग : पारदर्शिता का खोखला ढांचा और आरटीआई की अनदेखी
- क्लिक करें- डीजी बंशीधर तिवारी के कार्यकाल में बढ़ी अपारदर्शिता की शिकायतें
- क्लिक करें- सितम्बर 2022 : सूचना विभाग सवालों के घेरे में
- क्लिक करें- RTI : 12 रूपये लेकर भी कागजों में गुमराह कर रहा है सूचना विभाग
- क्लिक करें- सीएम पोर्टल बना अफसरों का आरामगाह







