
चमोली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निर्विघ्न व पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के प्रथम तल पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) स्थापित किया गया है।
जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा ने कहा कि प्रत्याशी,राजनैतिक दल को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया यथा फेसबुक,ट्वीटर,यू-ट्यूब,व्हाट्सएप,वेब पोर्टल, ई-पेपर,डिजिटल फॉर्मेट आदि पर गीत,वीडियो,संदेश तथा ग्रुप संदेश आदि का प्रचार-प्रसार किए जाने से पूर्व जिला एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति) से अनुमति लेना अनिवार्य है।
ऐसा न करना आर्दश आचार संहिता का उल्लंधन माना जाएगा व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
Government Advertisement...




