उत्तराखण्ड समाचार

तेलगू फिल्म में मयंक के दो गीत शामिल

मशहूर संगीतकार एआर रहमान के साथ कई फिल्मों में संगीत दे रहे मयंक

तेलगू फिल्म में मयंक के दो गीत शामिल, गायकी और संगीत बनाने में निपुण मयंक ऑर्केस्ट्रा के लिए संगीत लिखने से लेकर, विज्ञापनों, अवार्ड विनिंग शार्ट फिल्म तथा बड़ी बजट की फिल्मो में भी म्यूजिक बनाने का काम कर चुके हैं। 

पिथौरागढ। जिला मुख्यालय के निकट दौला गांव निवासी मयंक कापड़ी अपनी विशिष्ट संगीत शैली के दम पर लगातार नया मुकाम हासिल कर रहे हैं। मयंक ने दक्षिण भारत के नामी सुपरस्टार ऐक्टर रवि तेजा द्वारा निर्मित पहली तेलगू फिल्म “चांगुरे बंगारू राजा” में दो गाने गा कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।

मयंक इससे पहले जाने माने संगीतकार एआर रहमान तथा दक्षिण भारत के कई नामी कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। मयंक कई राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय फिल्मों में अपना योगदान दे चुके हैं । एक ही फिल्म में दो गाने गा कर मयंक इस काम को अपनी बड़ी कामयाबी मानते हैं । मयंक की माता राo प्राo विo कुसौली में प्रधानाध्यापिका हैं व पिताजी जगदीश कापड़ी शहर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी एवं छोटी बहिन वर्षा कापड़ी चिकित्सक है।

एक और आरोपी गिरफ्तार, खरीदी थी 0.1025 हेक्टेयर जमीन

ज्ञात हो कि संगीत छेत्र में करियर बनाने से पहले मयंक एमटैक की डिग्री लेकर विदेश में कई वर्ष काम कर चुके हैं. इंजीनियरिंग व्यवसाय छोड़ कर मयंक ने चेन्नई जाकर म्यूजिक कम्पोज़िशन तथा प्रोडक्शन की पढाई की. अपनी संगीत की पढाई में मयंक विख्यात संगीतकार एआर रहमान निर्मित भारत के सम्मानित म्यूजिक कॉलेज ‘केएम म्यूजिक कंज़र्वेटरी’ में 3 साल लगातार टॉप कर, मैडल ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किये जा चुके हैं।

गायकी और संगीत बनाने में निपुण मयंक ऑर्केस्ट्रा के लिए संगीत लिखने से लेकर, विज्ञापनों, अवार्ड विनिंग शार्ट फिल्म तथा बड़ी बजट की फिल्मो में भी म्यूजिक बनाने का काम कर चुके हैं। कर्नाटिक संगीत, हिंदुस्तानी तथा वैस्टर्न क्लासिकल संगीत में मयंक ने कई साल तक गायन का प्रशिक्षण लिया है।

हर दिन पांच करोड़ की ठगी : दो साल से सक्रिय था गिरोह…

कर्नाटिक संगीत गायकी में उनकी गुरु डॉ. पद्मासिनि शशिधरन, तथा हिंदुस्तानी संगीत में उनके गुरु श्रीमती असावरी वाइकर, श्री हम्बल शाइन तथा दिल्ली घराना के मेहबूब हुसैन रह चुके हैं। मयंक की इस सफलता से जनपदवासियों ने खुशी व्यक्त की है।


देवभूमि से जुड़ें…
Click Here https://whatsapp.com/channel/0029Va9YsTZAO7RHOin1Q92j & View channel पर क्लिक करें और ऊपर दाईं तरफ follow ✅ पर क्लिक करें।

 


 

 


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

तेलगू फिल्म में मयंक के दो गीत शामिल, गायकी और संगीत बनाने में निपुण मयंक ऑर्केस्ट्रा के लिए संगीत लिखने से लेकर, विज्ञापनों, अवार्ड विनिंग शार्ट फिल्म तथा बड़ी बजट की फिल्मो में भी म्यूजिक बनाने का काम कर चुके हैं। 

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights