
मथुरा के कोसीकलां मुख्य बाजार में चोरों ने एक प्रोविजन स्टोर का शटर तोड़कर हजारों रुपये की नकदी और नोटों की माला चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
- रात में शटर तोड़कर दुकान में घुसे चोर
- नई नोटों की मालाएं भी चोरी
- राहगीरों की सूचना पर खुला मामला
- पुलिस गश्त पर उठे सवाल
मथुरा (कोसीकलां)। कोसीकलां के मुख्य बाजार में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक प्रोविजन स्टोर का शटर और ताले तोड़कर दुकान में रखी हजारों रुपये की नकदी और नई नोटों की मालाएं चोरी कर लीं। घटना के बाद बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया और व्यापारियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी देखी गई। ब्राह्मणपुरी निवासी देवेंद्र गुप्ता की मुख्य बाजार में यादराम प्रोविजन स्टोर के नाम से दुकान है।
सोमवार रात वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार सुबह बाजार से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने दुकान का शटर टूटा देखा और इसकी सूचना दुकान स्वामी को दी। सूचना मिलते ही देवेंद्र गुप्ता मौके पर पहुंचे। दुकान के अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब उन्होंने गिनती की तो दुकान में रखी हजारों रुपये की नगदी और नई नोटों की मालाएं गायब थीं, जिन्हें विशेष अवसरों और पूजन कार्यों के लिए रखा गया था।
Government Advertisement...
घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए। लोगों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्य बाजार जैसे व्यस्त क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन रात की गश्त प्रभावी नहीं दिख रही। दुकान स्वामी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है, जब चोर शटर तोड़कर हजारों रुपये का सामान और नगदी ले गए थे। बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भय का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से बाजार क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।







