शहीद मेजर चित्रेश और बृजेश के गांव की सड़क बदहाल
शहीद मेजर चित्रेश और बृजेश के गांव की सड़क बदहाल, कोठार के प्रधान अमित नेगी, सुरेंद्र रौतेला, हिमांशु फत्र्याल, बाला दत्त, राम सिंह, शेखर ने बताया कि ताड़ीखेत से सरना गांव तक सडक पर काफी गड्ढे हैं जिसमें गिरने से कई वाहन चोटिल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने सड़क के गड्ढों को जल्द दुरुरस्त करने की मांग की।
रानीखेत (अल्मोड़ा)। शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और शहीद बृजेश रौतेला के गांव पीपली और सरना को जोड़ने वाला मार्ग बदहाल है। लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं।
डामर उखड़ने से मार्ग में कई स्थानों पर गड्ढे बन गए हैं। बारिश होने पर इन गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे सड़क तालाब का रूप ले लेती है। गड्ढों में रपटने से अब तक कई दोपहिया चालक चोटिल हो चुके हैं।
शहीदों के गांवों तक जाने पहुंचने तक लोगों को गड्ढे भरी सड़क से दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को सड़क ठीक करने का अनुरोध किया लेकिन सुधारीकरण का काम अब तक नहीं हो सका।
कोठार के प्रधान अमित नेगी, सुरेंद्र रौतेला, हिमांशु फत्र्याल, बाला दत्त, राम सिंह, शेखर ने बताया कि ताड़ीखेत से सरना गांव तक सडक पर काफी गड्ढे हैं जिसमें गिरने से कई वाहन चोटिल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने सड़क के गड्ढों को जल्द दुरुरस्त करने की मांग की।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।